आंध्र प्रदेश में चलती बस में लगी आग, जिंदा जले 20 यात्री

Highlights हैदराबाद-बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस की बाइक से टक्कर, आग लगने से 20 लोगों की मौत। घायलों को कुरनूल सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। आंध्र प्रदेश हादसे में पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक।

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्नातेकुर के पास शुक्रवार यानी आज 24 अक्टूबर 2025 की सुबह एक प्राइवेट बस में एक दोपहिया वाहन से टक्कर के पश्चात आग लग गई, इसमें 20 लोगों की जान चली गई। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। इनमें से 18 यात्री जीवित हैं और उनकी पहचान भी पूरी हो चुकी है। पुलिस ने जानकारी दी है कि दुर्घटना में कई शव पूरी तरह से जल गए हैं, जिससे उनकी पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है। 

पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार यानि आज 24 अक्टूबर 2025 के तड़के लगभग 3:30 बजे हुई, जब हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस की एक बाइक से टक्कर हुई। इसके पश्चात बस में भीषण आग लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि आग पहले बस के आगे वाले हिस्से में लगी और फिर तेजी से फैल गई।

कुछ यात्री इमरजेंसी गेट तोड़कर बस से बाहर कूदने में कामयाब हो गए। उन्हें मामूली चोटें ही आई है। कुरनूल सरकारी हॉस्पिटल में उन्हें फर्स्ट एड देने के पश्चात छुट्टी दी गई। घटना के वक़्त इलाके में भारी वर्षा हो रही थी। अधिकारी बस में आग लगने की वजहों की कार्रवाही कर रही है। स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने मिलकर राहत-बचाव कार्य भी किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। दुर्घटना के पश्चात हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम हुआ ।

घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' प्रधानमंत्री ने इस बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि का भी एलान किया है। 

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने व्यक्त किया शोक :

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि, 'कुरनूल जिले के चिन्नाटेकुर गांव के पास हुई भीषण बस हादसे के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैंने सरकारी अधिकारियों को जख्मियों एवं प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।'

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एवं वाईएसआरसीपी सुप्रीमो वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने भी इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि कुरनूल जिले के चिन्नाटेकुर के पास हुई बस दुर्घटना की खबर दिल दहला देने वाली है। इस दुर्घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि जाखियों एवं  प्रभावित लोगों को पूरी मदद एवं उपचार की सुविधा प्रदान की जाए।

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने व्यक्त किया शोक :

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने भी पर शोक व्यक्त करते हुए 'एक्स' पोस्ट में लिखा कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई दुखद बस आग दुर्घटना से गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

Related News