GST कटौती के बाद आमजन को हुआ फायदा या नुकसान, दुकानदार उठा रहे एक्स्ट्रा लाभ ?

Highlights GST रिफॉर्म के बाद टीवी, एयर कंडीशनर, कारें एवं दो पहिया वाहनों की कीमत में गिरावट। GST घटने के बाद दुकानदारों ने बढ़ाये सामान के दाम। GST और कर्ज के बोझ से बचना है तो दुकानदारों की मार्केटिंग ट्रिक्स को समझें।

नई दिल्ली : कुछ समय पहले ही सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में कटौती कर दी है, जिससे TV, एयर कंडीशनर एवं कार जैसी बड़ी चीजें सस्ती होती जा रही है। दिवाली जैसे त्योहारों पर ये छूट हर किसी के लिए खुशी की खबर से कम नहीं है। इतना ही नहीं सरकार ने GST को आसान बनाने के साथ-साथ ब्याज दरें को बहुत ही कम कर दी है ताकि लोग आसानी से खर्च कर सकें और अर्थव्यवस्था में तेजी आ सके। लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई में आम खरीदारों को इस कटौती का असली लाभ प्राप्त हुआ भी है या नहीं?

GST 2.0 में आया परिवर्तन :

खबरों का कहना है कि 22 सितंबर से GST की दरों को 3 आसान स्लैब्स 5%, 18% एवं 40% में बदला जा चुका है। इसका मकसद टैक्स सिस्टम को सरल बनाना एवं उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है। खासकर दवाओं एवं दूध जैसे जरूरी सामान पर टैक्स भी कम किया है। इसी तरह एयर कंडीशनर, TV, एवं कारों जैसी महंगी चीजों पर भी टैक्स को कम कर दिया गया है। उदाहरण के तौर पर, छोटी कारें 40,000 से 75,000 रुपये तक सस्ती हो चुकी है, वहीं दोपहिया वाहनों पर टैक्स कम होने से उनके दाम 7,000 से 18,800 रुपये तक घट चुके है।

क्या GST कटौती से होगी बड़ी बचत? :

जहां एक  तरफ GST कटौती के पश्चात मूल्य कम दिखाई देती है, वहीं दूसरी ओर खुदरा विक्रेता एवं ब्रांड MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) बढ़ाकर इसे छिपाने का प्रयास करते है। उदाहरण के लिए एक एयर कंडीशनर की बिक्री मूल्य में गिरवाट आई है, लेकिन उसकी MRP बढ़ाई गई है। इससे दुकानदारों को अधिक छूट देने जैसा दिखाने में सहायता मिलती है, जबकि ग्राहक को वास्तविक बचत कम हो जाएगी। खबरों का कहना है कि एक सर्वे में पता चला कि 2018-19 की GST कटौती में केवल 20% खरीदारों को ही वास्तविक लाभ भी प्राप्त होती है। बाकी लोगों ने महसूस किया कि बचत ब्रांड या दुकानदारों ने अपने पास ही रख ली।

त्योहारी सीजन में बेहद जरुरी है सावधानी :

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो GST कटौती से खरीदारी के बीच उत्साह बढ़ना स्वाभाविक है। त्योहारों पर मिलने वाली छूटें एवं ऑफर भी बहुत आकर्षक दिखाई देते है। लेकिन इस वक़्त जल्दबाजी में खरीदारी करना सही नहीं। क्योंकि आपकी आय में अधिक वृद्धि नहीं हो पाई है, इसलिए क्रेडिट कार्ड या EMI पर अधिक निर्भर होकर खरीदारी करना बाद में आर्थिक बोझ बनेगा। सिर्फ इस वजह से मूल्य कम दिखाई दे रहा है, आप जरूरत से अधिक खर्च न करें।

GST कटौती में लाभ है लेकिन सचेत रहना बेहद आवश्यक :

GST में कटौती के पश्चात सामान की कीमत कम हुई है लेकिन आपको सावधानी रखना होगा कि  दुकानदारों के दामों में बदलाव और मार्केटिंग ट्रिक्स को जान लें उसके बाद ही खरीदारी करें और जरूरत के मुताबिक ही खर्च करें। क्रेडिट कार्ड या EMI का उपयोग सोच-समझकर करें ताकि त्योहारों की खुशी के पश्चात में कर्ज के बोझ में न बदले।

Related News