महिला क्रिकेट में भारत का दबदबा, श्रीलंका को हराकर सीरीज में 4-0 की बढ़त

Highlights भारत ने श्रीलंका को हराकर सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल की। स्मृति और शेफाली ने धुआँधार पारियां खेली। पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 4-0 की अजेय बढ़त बना ली।

भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज़ में जीत दर्ज की। भारत ने यह मुकाबला 30 रनों से अपने नाम किया और इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली। घरेलू दर्शकों के सामने टीम इंडिया का प्रदर्शन हर विभाग में प्रभावशाली नजर आया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने आक्रामक शुरुआत की और 20 ओवरों में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 221 रन बना दिए। यह स्कोर महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। भारतीय बल्लेबाजों ने शुरू से ही रनगति तेज रखी और श्रीलंकाई गेंदबाजों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

भारतीय पारी की नींव ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने रखी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 162 रनों की शानदार साझेदारी हुई। स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों में 80 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने की उपलब्धि भी हासिल की। वहीं शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 79 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

पारी के अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने तेजी से रन बटोरते हुए 16 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत का स्कोर 220 के पार पहुंच सका और श्रीलंका के सामने बेहद मुश्किल लक्ष्य खड़ा हुआ।

222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने भी संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया। टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए। कप्तान चमारी अटापट्टू ने 52 रनों की जिम्मेदार पारी खेली, जबकि हसीनी परेरा ने 33 रनों का योगदान दिया, लेकिन बड़ा लक्ष्य हासिल करना उनके लिए संभव नहीं हो सका।

भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। स्पिनर वैष्णवी शर्मा सबसे सफल रहीं, जिन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। अरुंधति रेड्डी को भी दो सफलताएं मिलीं, जिससे श्रीलंकाई टीम लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच सकी।

अंत में भारत ने यह मुकाबला 30 रनों से जीत लिया और सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। स्मृति मंधाना को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब दोनों टीमें मंगलवार, 30 दिसंबर को इसी मैदान पर सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में आमने-सामने होंगी, जहां भारतीय टीम की नजरें क्लीन स्वीप पर टिकी होंगी।

Related News