राजस्थान के चूरू में क्रैश हुआ भारतीय वायुसेना का विमान

Highlights राजस्थान के चूरू में हादसे का शिकार हुआ वायुसेना का विमान। चूरू विमान हादसे में पायलट की मौत। चूरू विमान हादसे की लोगों ने सुनाई आँखों देखी घटना।

चूरू: भारतीय वायुसेना से जुड़ी हुई एक दुखद घटना सामने आई है, बुधवार यानी आज  09 जुलाई को भारतीय वायुसेना लड़ाकू विमान क्रैश हुआ। इस विमान के क्रैश होने की घटना राजस्थान के चूरू जिले की कही जा रही है, खबरों का कहना है कि जो विमान क्रैश हुआ है वह भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान है। ये विमान चूरू जिले के पास ही दुर्घटना का शिकार हो गया।

खबरों का कहना है कि राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में आज दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर वायु सेना का जगुआर क्रैश हुआ है, अब खबरें सामने आई है कि जिस स्थान पर विमान क्रैश हुआ वहां से एक शव बरामद हुआ है, लेकिन अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ये शव किसका है, हालांकि पुलिस ने इस बारें में जानकारी दी है कि विमान एक खेत में हादसे का शिकार हुआ।

अब तक तीसरा जगुआर विमान हुआ क्रैश : 

खबरों का कहना है कि भारतीय वायुसेना का ये तीसरा विमान है जो इस वर्ष यानि 2025 में क्रैश हुआ है, इतना ही नहीं 7 मार्च 2025 को वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा के अंबाला  एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही समय के पश्चात हादसे का शिकार हो गया था, नियमित प्रशिक्षण उड़ान के समय सिस्टम में खराबी होने की वजह से दुर्घटना हुयी। वहीं, इसी वर्ष 2 अप्रैल 2025 को गुजरात के जामनगर जिले में भी भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था, इस घटना में फ़्लैट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की जान चली गई थी

आगे की अपडेट जारी है...

Related News