भारतीय सेना को मिले 3 नए अपाचे हेलिकॉप्टर, जानिए खूबियां

Highlights अमेरिका से भारत पहुंची अपाचे हेलिकॉप्टर की पहली खेप। अपाचे हेलिकॉप्टर से बढ़ेगी भारतीय वायु सेना की ताकत। अत्याधुनिक तकनीक एवं खूबियों से भरपूर है अपाचे हेलिकॉप्टर।

भारतीय सेना को अमेरिका से 3 अपाचे हेलिकॉप्टरों की पहली खेप मिल गई है, इससे सेना की अटैक करने एवं ऑपरेशनल क्षमता में बहुत वृद्धि होगी। ये अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर अमेरिका से एक एंटोनोव ट्रांसपोर्ट विमान में हिंडन एयर बेस पर आ गए। इतना ही नहीं पाक के साथ लीग पश्चिमी सीमा पर यानि कि जोधपुर में तैनात किया जाने वाला है, इतना ही नहीं ये हेलिकॉप्टर हर तरह के मौसम को झेल सकता है।

ऐसा पहली बार है जब इंडियन फाॅर्स को अपाचे हेलिकॉप्टर मिले हैं। ये हेलिकॉप्टर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में से एक कहा गया है। इतना ही नही इंडियन एयरफोर्स के पास पहले से ही 22 भारी हमलावर हेलिकॉप्टर है।

अपाचे हेलिकॉप्टर कहलाते हैं हवाई टैंक :

खबरों का कहना है कि अपाचे हेलिकॉप्टर को "हवाई टैंक" भी बोला जाता है। भारतीय सेना ने भारत में अपाचे हेलिकॉप्टरों की पहली फोटो साझा करते हुए बोला है कि "भारतीय सेना के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण, क्योंकि सेना के लिए अपाचे हेलिकॉप्टरों का पहला बैच आज भारत आ गया है। ये अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म भारतीय सेना की ऑपरेशनल क्षमताओं को मजबूत करने वाले है।

5 साल पहले हुआ था सौदा : 

खबरों की माने तो ये तीन हेलिकॉप्टर भारत और अमेरिका के मध्य  हुए 5000 करोड़ रुपए के सौदे का भाग हैं। इसके अंतर्गत भारत को 6 अपाचे हेलिकॉप्टर मिल सकते है। यह सौदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पहले कार्यकाल के दौरान 2020 में भारत यात्रा के बीच ही हुआ था।

इस सौदे के अंतर्गत, पहला बैच मई-जून 2024 में ही आने वाला था, लेकिन देश दुनिया में सप्लाई लाइन में व्यवधान एवं  भू-राजनीतिक घटनाक्रमों की वजह से डिलीवरी में देरी देखने के लिए मिलती रही। इंडियन एयर फाॅर्स के पास पहले से ही पंजाब के पठानकोट और असम के जोरहाट में 2 अपाचे स्क्वाड्रन हैं।

कई फीचर से लेस है ये हेलिकॉप्टर :

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अपाचे हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल अटैक के अलावा सुरक्षा, टोह लेने और शांति अभियानों के लिए किया जाने वाला है, ये हेलिकॉप्टर अत्याधुनिक फीचर और खूबियों से भरा हुआ है, जो सभी मौसम में लक्ष्य का सटीक डेटा प्रदान करने का काम करता है। अपाचे हेलिकॉप्टर नाइट विजन नेविगेशन सिस्टम से लैस हैं और इनमें नवीनतम संचार, नेविगेशन, सेंसर और हथियार प्रणालियां हैं। 

Related News