हाई कोर्ट पंहुचा इंदौर-देवास हाईवे जाम का मामला, उठ रही कार्रवाई की मांग

Highlights इंदौर-देवास हाईवे पर लम्बा जाम। इंदौर देवास हाईवे जाम में 3 लोगों की मौत। हाई कोर्ट पंहुचा इंदौर -देवास हाईवे जाम का मामला।

इंदौर: आज से दो दिन पहले इंदौर देवास हाईवे, पर लगभग 40 घंटों के लम्बे जाम की वजह से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा,  बीते 4 दिनों से जाम से जूझ रहे लोगों को रास्ता तो मिला लेकिन तब तक इस जाम में फसकर 3 लोगों की जान चली गई, दरअसल ये जाम हाईवे की मरमत की वजह से लगा था, लेकिन किसी को भी इस बात का अनुमान नहीं था कि इस निर्माण की वजह से लगातार इतने दिनों का जाम लग जाएगा और लोग बेहाल हो जाएंगे। 

लेकिन अब इस मामले में नई अपडेट सामने आ रही है, इंदौर देवास हाईवे पर 40 घंटे के महाजाम का मामला अब हाई कोर्ट पहुंच चुका है, इस मामले को लेकर एक जनहित याचिका कोर्ट में याचिका दर्ज कर दी गई है, जिस पर सोमवार यानी 30 जून 2025 को इस पर सुनवाई के पश्चात डिवीजन बेंच ने संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी करते हुए जवाब की मांग की है।

खबरों का कहना है कि ये जनहित याचिका  देवास के आनंद अधिकारी के द्वारा सीनियर एडवोकेट गिरीश पटवर्धन एवं कीर्ति पटवर्धन के जरिए दर्ज की गई है, इस याचिका में इतने लम्बे लगे हुए जाम की वजह हजारों लोगों को हुई परेशानियों का जिक्र करते हुए इस पूरे केस की जांच करके इसके जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है, एवं इस गंभीर समस्या का स्थाई समाधान खोजने की गुहार भी कोर्ट से लगाई है।

आगे की अपडेट जारी है...

Related News