क्या फिर से तैयार हो रहा आतंकवाद का मैखाना, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान

Highlights पाकिस्तान फिर बना रहा आतंकियों की फैक्ट्री। रिकॉर्ड में सामने आया हमले में 100 से अधिक आतंकी मारे गए, पाकिस्तान छुपा रहा आंकड़े। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर किया था हमला।

नई दिल्ली : पाक ऑपरेशन सिंदूर में हुई हानि का सच अभी तक ठीक से सामने नहीं आया है, कुछ ही समय पहले जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर इलियास कश्मीरी ने सच उजागर किया था. अब लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी का वीडियो भी सामने आ गया है, इसमें वह मुरीदके में हुई हानि के बारें में जानकारी दे रहे है. भारतीय सेना ने मुरीदके में स्थित आतंकी ठिकाने को तबाह कर डाला है. अब इस स्थान को फिर से निर्मित किया जा रहा है. लश्कर के कमांडर ने पाक को बेनकाब किया. 

खबरों का कहना है कि लश्कर के कमांडर कासिम का वीडियो वायरल हो रही है, उसने पाक के झूठ का पर्दाफाश कर डाला है. कासिम ने इस बारें में कहा है कि ''मैं इस वक्त मुरीदके में मरकज-ए-तैयबा कैंप के सामने खड़ा हूं, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह कर डाला है. इसे फिर से बनाने का सिलसिला शरू हो गया है. यह मस्जिद पहले से और भी ज्यादा बड़ी बनाई जा रही है. यहां से कई बड़े मुजाहिदीन निकले हैं.''

पाक में तैयार हो रही आतंकियों की नई फैक्ट्री :

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वीडियो में कासिम ने तबाह हुए मरकज-ए-तैयबा कैंप का नजारा भी दिखाया था, जो कि अब खंडहर में पूरी तरह से बदल चुका है. उसने यह भी जानकारी दी है कि इसी स्थान से कई आतंकियों को ट्रेनिंग भी प्रदान की जा रही है. महत्वपूर्ण बात ये है कि कासिम ने एक नए स्थान का भी खुलासा कर दिया है, जो कि आतंकियों की फैक्ट्री बनने जा रही है. कासिम ने एक दूसरे वीडियो में ये भी कहा है कि, ''आज 15 सितंबर है, यह पूरे पाक में ऐसी जगह है जहां दौरा-ए-सुफ्फा नाम का कोर्स भी करवाया जा रहा है. इसके अंतर्गत आतंकियों को घुड़सवारी, तैराकी और भी तमाम तरह के कार्य सिखाए जाते हैं.''

नए आतंकियों की भर्ती कर रहे लश्कर और जैश :

इतना ही नहीं लश्कर और जैश के कमांडर नए आतंकियों की भर्ती में लग गए है. जिसके लिए ट्रैनिंग कैंप भी तैयार कर लिया है, इसमें उन्हें हथियार की ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है. ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना ने पाक और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर अटैक कर दिया है. इस बीच 100 से अधिकआतंकी मारे गए थे. पाक इन आतंकियों का अभी तक छिपाता रहा है.

Related News