केरल को मिली विकास की नई सौगातें, प्रधानमंत्री ने अमृत भारत एक्सप्रेस और स्वनिधि क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च

Highlights प्रधानमंत्री मोदी ने तिरूवनंतपुरम में आज तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। उनके द्वारा पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया गया। श्री चित्रा तिरूनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में एक रेडियोसर्जरी सेंटर का भी शिलान्यास हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम में विकास का नया अध्याय लिखा। प्रधानमंत्री ने केवल राज्य को नई परियोजनाओं की सौगात दी, बल्कि आधुनिक सुविधाओं वाली तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। केरल के बुनियादी ढांचे और स्थानीय लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ये दौरा बेहद अहम और खास है। प्रधानमंत्री मोदी ने तिरूवनंतपुरम से जिन तीन ट्रेनों को रवाना किया, उनमें तिरूवनंतपुरम -चारलापल्ली, तिरूवनंतपुरम-तांबरम और नागरकोइल-मंगलुरू अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इनके अलावा त्रिशूर से गुरूवायूर तक एक नई पैसेंजर ट्रेन भी शुरू की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और केरल के मुख्यमंत्री पिनरई  विजयन सहित अन्य अतिथि भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम की एक और बड़ी उपलब्धि पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की लॉन्चिंग रही। ये कार्ड खासतौर पर उन स्ट्रीट वेंडर्स, ठेला मालिकों आदि के लिए तैयार किया गया है, जो अपना छोटा-मोटा कारोबार चलाते हैं। ये एक इंट्रेस्ट-फ्री और UPI से जुड़ी योजना है, जो ज़रूरत पड़ने पर इन लोगों को पैसा उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा इससे डिजिटल लेनदेन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने केरल के स्ट्रीट वेंडर्स सहित एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि लोन भी बांटे। 2020 में शुरू होने के बाद से, पीएम स्वनिधि योजना ने बड़ी संख्या में लाभार्थियों को पहली बार फॉर्मल क्रेडिट तक पहुंच बनाने में सक्षम बनाया है और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के बीच गरीबी कम करने और आजीविका सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विज्ञान और इनोवेशन के क्षेत्र में, प्रधानमंत्री ने तिरूवनंतपुरम में CSIR-NIIST इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप हब का शिलान्यास किया। यह हब लाइफ साइंस और बायो-इकोनॉमी पर फोकस करेगा, आयुर्वेद जैसे पारंपरिक ज्ञान सिस्टम को आधुनिक बायोटेक्नोलॉजी, सस्टेनेबल पैकेजिंग और ग्रीन हाइड्रोजन के साथ जोड़ेगा और स्टार्टअप बनाने, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को भी बढ़ावा देगा। प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में श्री चित्रा तिरूनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में एक अत्याधुनिक रेडियोसर्जरी सेंटर का भी शिलान्यास किया। अब से गंभीर बीमारियों का इलाज और भी बेहतर तरीके से हो पाएगा। उन्होंने नए पूजप्पुरा हेड पोस्ट ऑफिस का भी उद्घाटन किया। यह आधुनिक, टेक्नोलॉजी से लैस सुविधा पोस्टल, बैंकिंग, बीमा और डिजिटल सेवाओं की एक पूरी रेंज देगी, जिससे नागरिक-केंद्रित सेवा डिलीवरी और मज़बूत होगी। प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा दिखाता है कि सरकार का पूरा ध्यान दक्षिणी भारत के लोगों के जीवन को सरल बनाने पर है। 

Related News