इन दिनों लेविथान नामक एक रहस्यमयी समुद्री जीव से जुड़ी हुई कई सारी बातें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, इससे जुड़े सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे भी किए जा रहे है। कुछ लोग इसे एक विशाल समुद्री ड्रैगन के नाम से बुला रहे है, तो कुछ इसे किसी रहस्यमयी शक्ति का प्रतीक कह रहे है। लेकिन असल में, लेविथान (Leviathan) यहूदी और मध्य पूर्वी पौराणिक कथाओं में पाया गया है, ऐसा कहा जाता है कि Leviathan एक तरह का समुद्री राक्षस है। इसका उल्लेख बाइबल में मौजूद कई अध्याय में पाया गया है, जहां इसे ईश्वर द्वारा पराजित किए गए एक दैत्याकार जलचर के रूप में इस बारें में कई तरह की जानकारी दी गई है। लेकिन प्रश्न यह है कि क्या वास्तव में लेविथान (Leviathan) अस्तित्व में था, या यह सिर्फ एक पौराणिक कथा है या फिर कुछ और?
लेविथान से जुड़ी जरुरी बातें:लेविथान को बाइबिल जैसे धार्मिक ग्रंथ में एक शक्तिशाली और खतरनाक समुद्री राक्षस कहा जाता है। ईसाईयों के धर्म ग्रन्थ बाइबल में इसे अलग-अलग संदर्भों में वर्णित किया गया है, इतना ही नहीं भजन संहिता 74:14 में इसे बहु-मस्तिष्कीय समुद्री दैत्य के बारें में सूचना दी है कि जिसे भगवान ने पराजित करके लोगों को भोजन के रूप में उसके सामने पेश कर दिया है। वहीं, यशायाह 27:1 में यह ईश्वर के दुश्मनों का प्रतीक भी कहा जाता है, जिन्हें भगवान अंततः नष्ट कर सकते है। अय्यूब 41 में इसे एक ऐसा समुद्री दैत्य के रूप में वर्णित किया गया है, जिसे हराना असंभव है, और जो ईश्वर की अपार सृजनात्मक शक्ति का प्रतीक कहा जाता है।
लेविथान से जुड़ी है ये बड़ी अफवाहें:
कुछ वक़्त पहले इंटरनेट और सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही थी कि लेविथान (Leviathan) को लेकर जो भी तस्वीरें या वीडियो वायरल हो रही है वह AI जनरेटेड है, लेकिन ये बात भी पूरी तरह से सत्य नहीं है, क्यूंकि जब इस बारें में थोड़ी और रीसर्च की गई तो कनाडा की न्यूज़ एजेंसी की वेबसाइट TheCollector में पाया गया कि असल में उस वक़्त के लोग Leviathan को डायनासौर, मगरमच्छ आदि मानते थे। ऐसी मान्यता है कि बाइबिल में इस बात का जिक्र यशायाह में साफ़ तौर पर किया गया है।
हाल ही में ख़बरें आई थी कि कुछ लोग इसे किसी गुप्त वैज्ञानिक प्रयोग का नतीजा भी बता रहे है, तो कुछ का दावा है कि यह समुद्र की गहराइयों में छिपा हुआ है एक प्राचीन जीव, जो अब सामने आया है। लेकिन वास्तविकता यह है कि इन दावों का कोई वैज्ञानिक प्रमाण बिलकुल भी नहीं है। Leviathan को लेकर अब तक कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए है, जो साबित कर सके कि Leviathan नाम का कोई वास्तविक जीव आज भी मौजूद है।
क्या सच में भी Leviathan सिर्फ एक मिथक है या फिर है ये सच?:खबरों का कहना है कि अगर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो, Leviathan की स्टोरी संभवतः प्राचीन सभ्यताओं द्वारा देखे गए विशाल समुद्री जीवों से प्रेरित है, जैसे विशाल व्हेल, मगरमच्छ, या अतीत में विलुप्त हो चुके समुद्री सरीसृप। हजारों वर्ष पहले, जब वैज्ञानिक अध्ययन सीमित थे, तब इन विशाल जीवों को देखकर लोगों ने इन्हें दैवीय और रहस्यमयी शक्तियों से जोड़कर मिथकों का रूप भी प्रदान कर दिया था। इसलिए, Leviathan को लेकर जो भी अफवाहें आज तक फ़ैल रही है, वे सिर्फ कल्पनाओं का ही भाग है। यह एक पौराणिक कथा है, जिसे अलग-अलग धर्मों और सभ्यताओं ने अपने तरीके से परिभाषित कर दिया गया है।