गलत चीजों का एडवर्टाइजमेंट करने की वजह से कई बार सैलेब्रिटीज कानूनी मामलों के लफड़े में आ जाए है, कुछ समय पहले ही तेलुगु राज्य तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश में भी ऐसा ही केस सुनने के लिए मिला है, वहीं ED ने विजय देवरकोंडा एवं राणा दग्गुबाती सहित 29 लोगों के विरुद्ध सट्टेबाजी APPS के प्रचार के इल्जाम में केस दर्ज कर लिया गया है। इन कलाकारों पर पब्लिक गैम्बलिंग ACT, 1867 का उल्लघंन कर अवैध सट्टेबाजी प्लेटफार्मों का प्रचार का इल्जाम भी लगाया गया है।
किन धाराओं में केस हुआ दर्ज :
खबरों का कहना है कि केंद्रीय एजेंसी ने कलाकारों, इंफ्लुएंसर्स एवं यूट्यूबर्स सहित 29 लोगों के विरुद्ध एक ECIR दर्ज की जा चुकी है, ECIR में BNS के तहत 318 (4),112 r/W 49, तेलंगाना गेमिंग एक्ट की धारा 3, 3 (A), 4, एवं IT एक्ट 2000 और 2008 की धारा 66D के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
विजय देवरकोंडा सहित कई फेमस कलाकारों के विरुद्ध दर्ज हुआ केस :खबरों का कहना है कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दर्ज की गई 5 अलग-अलग FIR के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकने वाले कानून के अंतर्गत ये जांच शुरू की जा चुकी है,। इस केस में फेमस मूवी एक्टर विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती समेत प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष, मंचू लक्ष्मी और अनन्या नागेला जैसे नामी सितारों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
टीवी एवं सोशल मीडिया स्टार का नाम भी है शामिल :इस केस में फ़िल्मी सितारों के साथ साथ कई टीवी के कलाकार, होस्ट एवं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का नाम भी जुड़ चुका है, इतना ही नहीं इस लिस्ट में श्रीमुखी, श्यामला, वार्षिनी साउंडराजन, वसंती कृष्णन, शोभा शेट्टी, अमृता चौधरी, नयनी पावनी, नेहा पठान, पांडु, पद्मावती, हर्षा साई एवं बय्या सनी यादव का नाम भी जुड़ चुका है।
प्रचार के माध्यम से पैसों की हेराफेरी का भी शक :खबरों का कहना है कि इनमे से अधिकांश के विरुद्ध हैदराबाद और साइबराबाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया था, साइबराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में मार्च में 6 कलाकारों एवं 19 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इसके पश्चात सूर्यापेट, पंजागुट्टा, मियापुर, साइबराबाद और विशाखापत्तनम पुलिस स्टेशनों में इनके विरुद्ध FIR दर्ज कर ली गई है। ED को शक है कि जंगली रम्मी, A23, जीतविन, पैरीमैच और लोटस365 जैसे कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रचार कर पैसों की हेरा फेरी भी गई जा चुकी है।
सामने आया कलाकारों का बयान :मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साइबराबाद पुलिस ने मार्च में इन सभी लोगों को कथित तौर पर सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के लिए इल्जाम लगाया गया है। हालांकि इन सभी सैलेब्रिटीज ने स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी भी अवैध ऐप का प्रचार नहीं करते। इतना नहीं नहीं इस केस में सफाई देते हुए विजय और राणा ने ये भी बोला है कि उन्होंने सिर्फ लीगल ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेम्स का ही प्रमोशन किया है। वहीं प्रकाश राज का इस बारें में बोलना है कि उन्होंने वर्ष 2017 में एक ऐप को प्रोमोट करने के अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं किया क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए।
आखिर किसने किया था सबसे पहले केस :इतना ही नहीं मियापुर के निवासी फणींद्र शर्मा के द्वारा ही शिकायत पर पुलिस ने ये केस दर्ज कर लिया था। शर्मा का अपनी FIR में इन सैलेब्रिटीज पर अवैध सट्टेबाजी वाले ऐप, वेबसाइट और अन्य प्लेटफॉर्म का प्रचार करने का इल्जाम भी लगाया था। शिकायत करने वाले का ये भी बोलना है कि इस तरह का प्रचार व्यक्तियों और समाज को हानि पहुंचा रहे है। इससे नशे की लत और कम समय में ज्यादा पैसे कमाने जैसी चीजों को प्रोत्साहन मिलता है।