पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब सिर्फ नेताओं की लड़ाई नहीं बाकि कलाकारों की लड़ाई बन चुकी है, इसमें भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे एवं लोक गायक भी अब मैदान में उतर गए है। खेसारी लाल यादव, मैथिली ठाकुर एवं रितेश पांडेय जैसे चेहरे अब सीधे प्रत्याशी बनकर मैदान में आ चुके है। गीतकार विनय बिहारी पहले से विधायक हैं। वहीं उनके साथी कलाकार मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' एवं पवन सिंह स्टार प्रचारक का रोल अदा कर रहे है। इनमें सिर्फ मैथिली ही हैं, जो अश्लील गानों से दूरी बनाकर रखीं है। ऐसे में प्रश्न है कि क्या मनोरंजन की दुनिया में अश्लील गानों से लोकप्रिय हुए सितारे वोट की राजनीति में भी उतनी ही चमक बिखरने वाले है?
सभी दलों को कलाकारों पर भरोसा :
NDA हो या महागठबंधन या फिर तीसरे फ्रंट के तौर पर चुनावी समर में उतरी जन सुराज पार्टी, सभी ने सितारों पर विश्वास रखा है। भारतीय जनता पार्टी ने मिथिला इलाके में मैथिली ठाकुर को उतारकर क्षेत्र से सांस्कृतिक जुड़ाव की रणनीति को अपना लिया। वहीं RJD ने भोजपुरी सिनेमा के बड़े नाम खेसारी लाल यादव को शामिल कर अपने वोट बैंक को विस्तारित करने की प्रयास किया। जन सुराज पार्टी ने भी रितेश पांडेय को चुनकर युवाओं एवं प्रवासी बिहारी वर्ग पर भी ध्यान केंद्रित किया है।
मैथिली ठाकुर :
लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने जब राजनीति में कदम रखा तो इसे भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी रणनीति कहा गया है। मिथिलांचल में भारतीय जनता पार्टी की पकड़ मजबूत करने के लिए पार्टी ने मैथिली को अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बना दिया। नामांकन के पश्चात मीडिया से बात करते हुए मैथिली ने इस बारें में कहा है कि इलाके के लोगों से जो प्यार एवं आशीर्वाद पाया, वह मेरे लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी। मैथिली अश्लील गानों से दूर है और अश्लीलता से बचने के लिए ही अब तक उन्होंने फिल्मी गानों की दुनिया से दूरी बनाकर रखी है।
मैथिली ठाकुर ने कहा है कि "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बहुत प्रभावित हूं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर राजनीति में आई हूं। राजनीति के जरिए समाज सेवा करना चाहती हूं। चुनाव जीतने के पश्चात अलीनगर को आदर्श नगर बना दूंगी।"
खेसारी लाल यादव :
वहीं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा एवं राजनीतिक पारी की शुरुआत कर चुके है। तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी से जुड़ने के पश्चात उन्होंने ये कहा है कि उनका दिल हमेशा से RJD के साथ रहा है। छपरा सीट पर नामांकन के पश्चात खेसारी ने मीडिया से कहा कि मैं कलाकार अवश्य हूं लेकिन लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आ गया हूं। खेसारी लाल अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई अश्लील गाने गाकर प्रसिद्ध हो गए।
खेसारी लाल ने कहा है कि "बिहार में पलायन एक गंभीर समस्या है। कई परिवार अपने परिवारजनों के साथ पर्व त्योहार नहीं मना पाते, जिससे उनको बहुत पीड़ा होने लगती है। तेजस्वी यादव के पास पलायन की समस्या समाप्त करने का रोड मैप है तो वह उनके साथ मिलकर इस समस्या को खत्म करने के लिए राजनीति में आए हैं।"
रितेश पांडेय :
भोजपुरी सिंगर एवं एक्टर रितेश पांडेय को जन सुराज पार्टी ने करगहर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतार दिया है। उनका इस बारें में कहना है कि वह बहुत वक़्त से सामाजिक कामों से जुड़े हुए हैं एवं बिहार की छवि बदलना चाह रहे है। वह बताते हैं कि जब मैं मुंबई गया था तो देखा कि बिहारी लोगों के साथ भेदभाव देखने के लिए मिला है, तभी तय किया था कि बिहार की सच्ची फोटो लोगों के सामने लेकर आऊंगा। इन्होंने भी कई ऐसे अश्लील और द्विअर्थी गाने गाए हैं, जिसको लेकर प्रश्न उठते रहते हैं।
रितेश पांडेय ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि "मेरा चुनावी अभियान का नारा ही है कि शिक्षा बहुत जरूरी बा। बिहार की राजनीति बदलाव चाहती है और जन सुराज पार्टी का उद्देश्य ही शिक्षा की स्थिति बेहतर करना और पलायन को रोकना है। पार्टी की इन्हीं नीतियों से आकर्षित होकर वह राजनीति में आए एवं बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए काम करना है।"
ज्योति सिंह :
भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह राजनीति में उतर चुकी है। ज्योति सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दर्ज कर दिया है। ज्योति सिंह के चुनावी मैदान में उतरने की खबर सुनने के लिए मिली एवं भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल और भी ज्यादा बढ़ गई। इतना ही नहीं बिहार में दूसरे चरण के 122 विधानसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया आज समाप्त हो चुकी है। प्रथम चरण की 121 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम वापस से लेने की वक़्त सीमा भी समाप्त हो गई है।
पवन सिंह के साथ विवाद :
ज्योति सिंह के बारें में बात की जाए तो वो लंबे वक़्त से पवन सिंह संग अपने बिगड़े रिश्ते को लेकर चर्चा का विषय बन चुकी है। दोनों की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से जूझ रही है। ज्योति ने वीडियो साझा करके रो-रोकर पवन सिंह पर कई गंभीर इल्जाम लगाए। हालांकि, पावर स्टार ने ज्योति के सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद कहा।
पवन सिंह ने पत्नी को लेकर कही थी ये बात :
दरअसल पवन सिंह ने ये भी दावा किया था कि ज्योति चुनावी मैदान में उतरने की इच्छा थी, इसके कारण से वो उनपर इल्जाम लगा रही हैं। पवन सिंह का कहना था कि ज्योति ने उनके सामने एक ही रट लगा रखी थी कि वो किसी भी तरह उन्हें चुनाव लड़वाने वाले है। उनका इस बारें में कहना था कि ये उनके बस की बात नहीं थी। पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये भी दावा किया था ज्योति के पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी को विधायक बनाना चाहिए। पवन सिंह ने पत्नी पर वार करते हुए कहा था- ये उम्मीद नहीं थी कि विधायक बनने के लिए इतना गिर सकती है।