पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए कई संत और नेता

Highlights बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा। दिल्ली से शुरू होकर हरियाणा होते हुए मथुरा-वृंदावन में समाप्त होगी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा। पदयात्रा में लाखों श्रद्धालुओं और कई प्रमुख संतों व हस्तियों की सहभागिता।

मथुरा : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे है। यात्रा की शुरुआत दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके से हुई यह पदयात्रा दिल्ली हरियाणा होते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा वृन्दावन पहुंचेगी, जहां बांके बिहारी मंदिर में यात्रा का समापन होगा, 7 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित इस पदयात्रा में लाखो लोग शामिल हो रहें है, यह यात्रा यूपी के 400 से अधिक इलाकों से होकर गुजरेगी, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री इस पदयात्रा के जरिए करीब 5 करोड़ लोगों तक पहुंचने का दावा कर रहें है। 

पदयात्रा में कई हिन्दू संत शामिल हुए है जिनमें साध्वी ऋतम्भरा, दाती महाराज, देवकीनंदन जी ठाकुर, जसराज जी महाराज, अनिरुद्धाचार्य, जया किशोरी, राजेंद्र दास जी महाराज समेत कई हिन्दू संत यात्रा में अपनी सहभागिता कर रहे है। वहीं दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन, फिल्म अभिनेता संजय दत्त, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मध्य प्रदेश केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विधायक टी राजा, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, आचार्य प्रमोद कृष्णम समेत कई दिग्गज हस्तियां यात्रा में शामिल हो रही है।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का उद्देश्य संतानियों को एकजुट करना, हिन्दू राष्ट्र की भावना को सशक्त बनाना तथा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण करना यमुना नदी को स्वच्छ बनाना बृजभूमि को मॉस-मदिरा मुक्त करना जैसे बिंदु शामिल है। यह पदयात्रा 13 नवंबर 2025 को यूपी-हरियाणा बॉर्डर से यूपी की सीमा में कोसीकलां में प्रवेश कर जाएगी। इतना ही नहीं इस यात्रा के लिए कड़ी से कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त का भी प्रदेश सरकार के स्तर से किया जा रहा है, ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

Related News