बरेली हिंसा की साजिश में मौलाना तौकीर रजा समेत 14 गिरफ्तार

Highlights इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा बरेली हिंसा मामले में गिरफ्तार। SSP अनुराग आर्या के अनुसार, 7 दिन से रची जा रही थी हिंसा की साजिश। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद में बवाल।

बरेली : यूपी के बरेली में बीते शुक्रवार यानी 26 सितंबर 2025 को हुए बवाल के केस में इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बरेली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है कि जुमे की नमाज के पश्चात पुलिस फोर्स के साथ धक्का मुक्की करने का प्रयास किया। इस मुद्दे में 10 FIR दर्ज की गई हैं और मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है एवं मौलाना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है।

इसके साथ ही पुलिस ने 39 लोगों को कस्टडी में ले लिया है। पुलिस ने इस बारें में जानकारी दी है कि 7 दिनों से इसकी साजिश चल रही है और इस साजिश में बाहरी लोग भी मौजूद है। पुलिस ने इस केस में 10 FIR दर्ज की हैं, इसमें से 7 में मौलाना का नाम दर्ज  किया जा चुका है। वहीं बरेली हिंसा पर SSP अनुराग आर्या ने खुलासा कर दिया है कि 7 दिन से इस हिंसा की साजिश की जा रही थी। चाकू, तमंचे, ब्लेड और पेट्रोल की बोतलें भी जब्त की गई।

बरेली हिंसा पर DM अविनाश सिंह ने इस बारें में जानकारी दी है कि हमें उनकी योजना के बारे में जानकारी मिली, हमने उन्हें जानकारी दी है कि शहर में BSNL धारा 163 लागू की गई है एवं बिना मंजूरी के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। हम उनके प्रतिनिधियों नदीम एवं नफीज के साथ नियमित संपर्क में हैं, नदीम कुछ दिन पूर्व हमारे कैंप कार्यालय में ही आए थे, एवं हमने उनके साथ एक विस्तृत बैठक की एवं उन्हें सभी कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी दी। उनके जाने तक वह आश्वस्त हो गए थे।

मौलाना तौकीर रजा और नदीम ने की थी मुलाकात - डीएम : 

डीएम ने इस बारें में कहा है कि फिर 1 दिन के पश्चात मौलाना तौकीर रजा  एवं नदीम के साथ हमारे कैंप कार्यालय आए और मैंने, कैप्टन के साथ, उन दोनों के साथ विस्तृत चर्चा की और उन्हें बताया कि BNSS धारा 163 लागू है और बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना चाहिए। हमें आने वाले दिन तक उनकी ओर से  निंरतर सकारात्मक प्रतिक्रिया का आश्वासन दिया गया। हमारी पिछली बैठक के एक दिन पश्चात, हमें नदीम एवं नफीज द्वारा साइन किया हुआ एक पत्र मिला कि वे अपनी योजना पर आगे नहीं बढ़ने वाले है।

लोगों ने शांति भंग करने का किया प्रयास तो पुलिस ने बल प्रयोग किया - डीएम :

डीएम ने इस बारें में जानकारी दी है कि फिर अगली सुबह, मौलाना तौकीर रजा खान ने एक वीडियो संदेश जारी किया इसमें बोला गया था कि साइन किया कागज एवं बाकी सब कुछ फर्जी है एवं वे अपनी शुरुआती योजना के मुताबिक ही आगे बढ़ने वाले है। जैसे ही जुमे की नमाज़ खत्म हुई, 80-90% लोग अपने घरों को लौट गए क्योंकि हमने पहले ही एक फ्लैग मार्च निकाला था एवं यह संदेश देने का प्रयास किया था कि BNSS की धारा 163 लागू है। कुछ लोग नमाज के पश्चात वहीं रुक गए और इकट्ठा होकर इस्लामिया इंटर कॉलेज की ओर जाने का प्रयास की जब उन्होंने कानून अपने हाथ में लेने एवं शांति भंग करने का प्रयास किया तो पुलिस ने बल प्रयोग किया।

Related News