इंदौर में नेहा बन नाजिमा चला रही थी स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा, पड़ा छापा

Highlights इंदौर में अवैध रूप से चल रहा था स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा। नेहा बनकर नाजिमा बानो कर रही थी स्पा सेंटर का संचालन। हवा बंगला इलाके में बजरंग दल ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी।

इंदौर : इंदौर के हवा बंगला इलाके में कई दिनों से चले स्पा सेंटर को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल यहां स्थित एक स्पा सेंटर में बजरंग दल के पदाधिकारियों ने छापा मारा, स्पा सेंटर संचालिका पर इल्जाम लगाया है कि वह अपनी पहचान बदलकर स्पा सेंटर का संचालन कर रही थी और हिन्दू युवतियों को भी सेंटर में नौकरी पर रखती थी। बजरंग दल पदाधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें दो युवतियां व एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिले।

वहीं बजरंगदल पदाधिकारियों ने बिना अनुमति के चल रहे इस स्पा सेंटर की सूचना पुलिस थाने में दी, उन्होंने इस बारें में जानकारी दी है कि स्पा सेंटर का संचालन नाजिमा बानो  नेहा बनकर  के नाम से कर रही थी, वहीं जांच की गई तो दस्तावेजों में भी नाम नाजिमा बानो ही था, स्पा सेंटर के संचालन में नियमों का कोई भी खास ढंग से ध्यान नहीं रखा जा रहा था।  

इतना ही नहीं इस स्पा सेंटर के बारे में पता चला कि सोशल मीडिया के माध्यम से कस्टमर को आकर्षित करके बुलाया जाता था। वाट्सएप पर महिलाओं के फोटो डालकर कस्टमर को आने के लिए बोला जाता था। पुराने कस्टमर को फोटो भेज दिए जाते थे एवं वो उनके दोस्तों और अन्य लोगों को यहां लाने का काम करते थे। इसके लिए अलग-अलग आफर भी दिए जाते थे। सेंटर से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरमाद की गई।

बजरंग दल के अनिल पाटिल ने इस बारें में जानकारी दी है कि हिंदू लड़कियों को इस अनैतिक कार्यों में साजिश में धकेलने का काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं गिरोह की मुख्य सरगना नाजिमा बानो द्वारा स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम संचालित किए जा रहा है। वहीं बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए इस बारें में कहा है कि इस प्रकार की कोई भी अनैतिक गतिविधियां हिंदू बाहुल्य इलाकों में संचालित नहीं होने देंगे और बजरंग दल द्वारा पूर्व में द्वारकापुरी थाना इलाके में इस प्रकार के अनैतिक कार्य बंद करवा दिया गया है।

Related News