नेपाल पीएम ने प्रदर्शन के आगे मानी हार, दिया प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा

Highlights नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंसक हुआ प्रदर्शन। नेपाल के पीएम शर्मा ने दिया प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा। सितंबर रात को फेसबुक, व्हाट्सएप, X सहित 26 प्लेटफॉर्म से हटाया गया बैन।

काठमांडू : नेपाल में बीते सोमवार यानि 08 सितंबर 2025 को युवाओं का सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन और भी ज्यादा हिंसक हो गया। सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को प्रतिबन्धी किये जाने के विरोध में युवाओं के नेतृत्व में जबरदस्‍त विरोध प्रदर्शन दिखाई दिया, खबरों का कहना है कि प्रदर्शन के समय ही 20 लोगों की जान चली गई एवं तकरीबन 500 लोग जख्मी हो गए है। इतना ही नहीं हिसंक प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल सरकार ने बीते सोमवार यानि 08 सितंबर 2025 की देर रात सोशल मीडिया मंचों पर लगाया गया बैन को हटा दिया है। नेपाल सरकार के प्रवक्ता एवं सूचना तथा संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने फैसले की जानकारी मीडिया के साथ साझा की। वहीं नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने पीएम के आधिकारिक आवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में समय प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा दे दिया। लेकिन प्रदर्शनकारी पीएम KP शर्मा का इस्तीफा मांग रहे है।   

खबरों का कहना है कि अब भी राजधानी के कुछ भागों में स्थिति बहुत ही ज्यादा तनावपूर्ण है। नेपाल के काठमांडू, कास्की (पोखरा), रूपनदेही जिले और सुनसरी जिले के कुछ भाग में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इतना ही नहीं राजधानी काठमांडू में सुबह-सुबह स्कूल के स्टूडेंट सहित हजारों युवाओं ने मैतीघर और बानेश्वोर क्षेत्रों में मार्च भी निकाला गया।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर इल्जाम लगाते हुए फेसबुक, व्हाट्सएप एवं X समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध निरंतर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का इल्जाम लगाया है। इसी बीच प्रदर्शन और भी ज्यादा हिंसक हो गया, जब प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के पास पुलिस के अवरोधकों को पूरी तरह से तोड़ दिया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पहले स्थानीय पुलिस ने हर संभव प्रयास किया लेकिन जब हालात बेकाबू हो गए तो सेना को उतारना पड़ा। 

 

KP शर्मा ने दिया पीएम पद से इस्तीफा :

खबरों की माने तो नेपाल के प्रधानमंत्री K.P. शर्मा ओली ने प्रदर्शन के चलते प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके पहले खबरें आ रही थी कि ​आज सांय 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक को बुलाया था। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा के बयान के अनुसार वे स्थिति का आकलन करने और परेशानी को सुलझाने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बात भी की थी। लेकिन अब उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है।

CPN (UML) के ऑफिस में आग :

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी काठमांडू में केपी शर्मा ओली की पार्टी CPN (UML) के ऑफिस में भी आग लगाई। पुलिस ने जानकारी दी है कि प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को ललितपुर में सीपीएन-UML पार्टी कार्यालय में आग लगा दी। पुलिस स्थिति को संभालने में लगी हुई है।

Related News