बांग्लादेश : स्कूल के पास गिरा वायु सेना का विमान, हादसे में 19 की मौत, दर्जनों घायल

Highlights बांग्लादेश में वायु सेना का विमान हुआ हादसे का शिकार। विमान हादसे की चपेट में आने से 19 लोगों की मौत। हादसे के बाद माइलस्टोन कॉलेज के परिसर में दिखाई दिए धुंए के गुबार।

ढाका: बांग्लादेश में वायु सेना का एक F-7 ट्रेनर विमान आज दोपहर तकरीबन 1 बजकर 30 मिनट और  (भारतीय समय अनुसार 1:00 बजे) के उत्तरा इलाके में दियाबारी क्षेत्र भयानक हादसे का शिकार हो गया, कहा जा रहा है कि ये एयरक्राफ्ट माइलस्टोन कॉलेज के उत्तर कैंपस के अंदर बसे हुए स्कूल में जाकर गिरा, इसकी वजह से आसपास के क्षेत्रों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. इस दुर्घटना के कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, दरअसल स्कूल के स्टूडेंट अपनी जान बचाकर यहां-वहां दौड़ते भागते हुए दिखाई दे रहे है, इस बारें में मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि F-7 ट्रेनर विमान दोपहर एक बजकर 6 मिनट पर उड़ान भरी और इसके 24 मिनट के पश्चात 1 बजकर 30 मिनट पर क्रैश हुआ. इतना ही नहु हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि कर दी है.

दुर्घटना में कई लोगों की मौत :

खबरों का कहना है कि सेना एवं अग्निशमन अधिकारी ने इस बारें में जानकारी दी है कि बांग्लादेश वायु सेना का ट्रेनर विमान ढाका के उत्तरी इलाके में एक स्कूल परिसर में हादसे का शिकार हुआ, वहीं इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एवं 70 जख्मियों को 6 हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया है. इस हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही बांग्लादेश की सेना के जवान एवं फायर सर्विस डिफेंस की कम से कम आठ यूनिट मौके पर पहुंची और तुरंत ही बचाव का काम शुरू कर दिया. इस बारें में एक अन्य अधिकारी का कहना कि उन्हें  दोपहर 1:18 बजे माइलस्टोन कॉलेज के पास विमान दुर्घटना की जानकारी मिली, जिसके पश्चात 3 यूनिटों घटनास्थल पर काम में लगी हुई है, जबकि दो अन्य यूनिट सड़क पर तैयार हैं.

आसमान में दिखाई दिए धुंए के गुबार : 

खबरों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में माइलस्टोन कॉलेज के परिसर से गुबार उठते हुए नजर आ रहे है. हालांकि, हताहतों की संख्या या दुर्घटना की वजह के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. कुछ स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पोस्ट में पायलट की स्थिति को लेकर चिंता जताई गई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी.

Related News