'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट और सिक्का

Highlights 'वंदे मातरम' गीत की 150वीं वर्षगांठ पर इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरू हुआ आयोजन। पीएम मोदी ने 'वंदे मातरम' गीत की वर्षगांठ पर स्मरणोत्सव का किया शुभारंभ। अगले वर्ष 7 नवंबर तक चलेगा स्मरणोत्सव।

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानि 07 नवंबर 2025 राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित वर्ष भर चलने वाले स्मरणोत्सव का शुभारंभ कर दिया है। इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'वंदे मातरम' के पूर्ण संस्करण के सामूहिक गायन में शामिल हुए एवं एक पोर्टल की लॉन्चिंग भी की।

स्मारक डाक टिकट एवं सिक्का भी किया जारी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास मौके पर एक स्मारक डाक टिकट एवं सिक्का भी जारी कर दिया है। यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक चलने वाले एक वर्ष के राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ कहा गया। वहीं इस राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का उद्देश्य भारत के स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरणा देने वाले गीत वंदे मातरम के महत्व को नई पीढ़ी तक लेकर जाना है।

अगले वर्ष 7 नवंबर 2026 तक चलेगा स्मरणोत्सव :

यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से लेकर 7 नवंबर 2026 तक जारी रहने वाला है। पूरे देश में विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं जनसहभागिता वाले आयोजन आयोजित किए जाएंगे। मुख्य समारोह के बीच देशभर के लोग सुबह तजरीबन 9:50 बजे वंदे मातरम के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, यह भारत माता की आत्मा की अभिव्यक्ति है।

इस खास मौके पर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है, जिसमें प्रतिबंधित रास्तों के साथ डायवर्जन के बारें में सम्पूर्ण जानकारी भी दी गई है। यदि आप भी इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम या ITO के आसपास के रास्तों का इस्तेमाल करते है या आज यहां से होकर गुजरने वाले हैं, तो ये खबर आपके लिए है। घर से निकलने से पूर्व दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी अवश्य चेक कर लें, ताकि आप यहां लगने वाले जाम एवं रास्ते के प्रतिबंधित होने की वजह से अपने गंतव्य पर देरी से न पहुचें।

Related News