नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार यानि 20 सितंबर 2025 को गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर है। वह सुबह तकरीबन 10 बजे भावनगर पहुंच चुके है। इसके पश्चात उन्होंने एयरपोर्ट से जवाहर ग्राउंड तक रोड शो किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहीं से ही भावनगर के साथ साथ सौराष्ट्र और गुजरात में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का वर्चुअली उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया है। इतना ही नहीं योजनाएं पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज मंत्रालय, गुजरात मैरीटाइम बोर्ड एवं अन्य राज्यों के समुद्री बोर्ड से जुड़ी हुई हैं। इसके पश्चात प्रधानमंत्री धोलेरा का हवाई सर्वे भी करने वाले है। खबरों का कहना है कि अहमदाबाद के लोथल में नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) का निरीक्षण करने के लिए जाने वाले है।
मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन :
पीएम नरेंद्र मोदी ने भावनगर से वर्चुअल रूप से बैलार्ड पियर पर आधुनिक मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन किया। दरअसल इसे देश का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल कहा जा रहा है, जिसे ‘क्रूज भारत मिशन’ के तहत विकसित कर दिया गया है। तकरीबन 4.15 लाख वर्ग फुट में फैला यह टर्मिनल प्रत्येक वर्ष 10 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है। इस टर्मिनल पर एक साथ 5 क्रूज शिप यहां खड़े हो पाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए जिसमे 72 चेक-इन और इमिग्रेशन काउंटर बनाए जा चुके है। केंद्रीय पोत, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस बारें में कहा है कि कि मुंबई का समुद्री इतिहास बेहद समृद्ध है और यह टर्मिनल भारत को वैश्विक क्रूज पर्यटन हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होने वाला है।
नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का जायजा लेंगे पीएम मोदी :
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद जिले के लोथल में नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) का दौरा करने वाले है। यहां वे पूरी हो चुकी अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण करने वाले है। वहीं NMHC प्रोजेक्ट 4,500 करोड़ की लागत से विकसित करने का काम किया जा रहा है। एक वक़्त अहमदाबाद जिले का लोथल सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र था। करीब 5000 साल पहले लोथल न केवल एक बंदरगाह था, बल्कि यहां जहाजों की मरम्मत भी की जाती है। इसी ऐतिहासिक सिंधु घाटी सभ्यता के इतिहास के साक्षी रहे लोथल में नेशनल मेरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) को बनाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि लोथल में हेरिटेज संग्रहालय इस प्रकार से तैयार किया जा रहा है कि भारत का आम आदमी भी अपने इतिहास को आसानी से समझ पाए। यह हेरिटेज कॉम्प्लेक्स लोगों के लिए एक पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ अध्ययन का केंद्र भी बन चुका है। इस टूरिस्ट स्पॉट के तैयार होने से यहां के स्थानीय हजारों लोगों के लिए रोजगार अवसर भी बनेंगे।