पीएम मोदी ने दीक्षांत समारोह में राहुल और RJD पर साधा निशाना, कहा- 'जननायक' पद की चोरी हो..

Highlights पीएम मोदी ने दिल्ली में सेतु योजना को किया लॉन्च। ITI दीक्षांत समारोह में कांग्रेस और RJD पर पीएम मोदी ने साधा निशाना। पीएम मोदी ने किया RJD शासन में शिक्षा और प्रशासन की बदहाली का जिक्र।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन, दिल्ली से प्रधानमंत्री सेतु योजना की लॉन्चिंग एवं ITI दीक्षांत समारोह के अवसर पर आयोजित युवा संवाद में विपक्ष पर सीधा हमला बोला। अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस और बिहार की लालू-राबड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के "जननायक" पद की चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि हाल के दिनों में कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी और पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को "जननायक" बताने की कवायद की। यहां तक कि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर राहुल गांधी को जननायक लिखकर पोस्ट किया गया। इस पर प्रधानमंत्री ने बिहारवासियों को सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि "जननायक" की पहचान केवल कर्पूरी ठाकुर से ही जुड़ी है और इसे किसी भी तरह से छीना नहीं जा सकता।

उन्होंने बताया कि बिहार को इस अवसर पर नई "स्किल यूनिवर्सिटी" मिली है, जिसका नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा गया है। पीएम ने कहा, “कर्पूरी ठाकुर जी ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा और शिक्षा के विस्तार को समर्पित किया। वे चाहते थे कि समाज का सबसे कमजोर तबका भी आगे बढ़े। उनके नाम पर बनने वाली यह यूनिवर्सिटी उनके सपनों को साकार करने का माध्यम बनेगी।”

अपने भाषण में पीएम मोदी ने बिहार के अतीत का जिक्र करते हुए कहा कि दो-ढाई दशक पहले शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई थी। “न तो स्कूल ढंग से चलते थे, न ही भर्तियां होती थीं। लाखों बच्चों को मजबूरी में बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों में पढ़ाई करनी पड़ती थी। असली पलायन वहीं से शुरू हुआ।”

RJD शासन पर प्रहार करते हुए उन्होंने इस बारें में कहा है कि, “जिस पेड़ की जड़ों में कीड़ा लग जाता है, उसे जीवित करना बड़ा कठिन होता है। राजद के कुशासन में बिहार की हालत भी वैसी ही हो गई थी। लेकिन सौभाग्य से लोगों ने नीतीश जी को मौका दिया और एनडीए की टीम ने मिलकर बिहार को फिर पटरी पर लाने का काम किया। आज इस कार्यक्रम में भी उसी बदलाव की झलक साफ दिखाई देती है।”

Related News