प्रधानमंत्री मोदी करेंगे BSNL 4G का शुभारंभ, 98 हजार इलाकों से एक साथ लॉन्चिंग

Highlights पीएम मोदी BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क का 98,000 साइटों पर करेंगे शुभारंभ। C-DOT, तेजस नेटवर्क, और TCS द्वारा विकसित, भारत बनेगा 4G तकनीक बनाने वाला 5वां देश। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर BSNL के 25वें वर्ष पर इस ऐतिहासिक कदम की जानकारी दी।

BSNL के इतिहास का एक और खास दिन नजदीक आने वाले है। शनिवार यानि 27 सितंबर 2025 को BSNL के 4G नेटवर्क की शुरुआत होने वाली है। पीएम मोदी BSNL की 4G स्‍टैक का शुभारंभ करने वाले है, जो देशभर में 98 हजार साइटों पर रोलआउट किया जाने वाला है। BSNL 4G इसलिए भी खास है, क्‍योंकि यह पूरी तरह से स्‍वदेशी तकनीक पर बनाया गया है। अब भारत दुनिया का 5वां ऐसा देश बन सकता है जो 4G से जुड़े सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को खुद से बना सकता है एवं उसे सप्‍लाई कर सकता है। सर्विस के लॉन्‍च होते ही भारत के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर 4G से से भरा हुआ होने वाला है। Jio, Airtel, Vi जैसी कंपनियां पहले से ही 4G एवं 5G नेटवर्क पर हैं।

ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य सिंधिया ने साझा की पोस्ट : 

खबरों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य सिंधिया ने इस संबंध में एक पोस्ट साझा की है। उन्‍होंने लिखते हुए कहा है कि भारत की दूरसंचार यात्रा में एक ऐतिहासिक छलांग लगाई है। BSNL के 25 वर्ष  पूरे होने के मौके पर शनिवार को पीएम 2  ऐतिहासिक इन‍िशिएट‍िवप को अनवील करने वाले है। उन्‍होंने लिखा है कि BSNL 4G स्टैक का का नेशनवाइड रोलआउट कल 98 हजार साइटों पर किया जाने वाला है। इसी के साथ साथ देश में 4G नेटवर्क की शुरुआत की जाने वाली है। ज्‍योत‍िरादित्‍य सिं‍धिया ने लिखा है कि BSNL 4G से देश का कोई कोना अछूता नहीं रहने वाला।

प्राप्त जानकारी दे पता चला है कि  BSNL 4G के रोलआउट में टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज का भी मत्वपूर्ण रोल है। रिपोर्ट की माने तो 4G के लिए कोर नेटवर्क को सी-डॉट यानी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैट‍िक्‍स ने बनाया है। रेड‍ियो एक्‍सेस नेटवर्क को तेजस नेटवर्क ने डेवलप कर दिया है एवं पूरे सिस्‍टम को TCS ने इंटीग्रेट किया है।

5G में जल्द ही होगा अपग्रेड : 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले में BSNL 4G लॉन्‍च करने में भले पीछे रही हो, लेकिन 5G में वह बराबर की टक्कर देने वाली है।  इतना ही नहीं BSNL के 4G नेटवर्क को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सकता है। BSNL इस वर्ष के आखिर तक दिल्‍ली और मुंबई से अपनी 5G  सेवाएं शुरू कर पाएंगे। BSNL 4G रोलआउट लाभ उसके 9 करोड़ से अधिक वायरलैस सब्‍सक्राइबर्स को मिलने की उम्मीद की जा रही है। कई यूजर्स जिन्‍होंने मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्‍ट‍िविटी के कारण BSNL का साथ छोड़ा, वह भी वापस लौटने में आसानी होगी, क्‍योंकि सरकारी कंपनी के रिचार्ज प्‍लान, प्राइवेट कंपनियों से बेहद ही कम दाम में है।

Related News