मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

Highlights 2015 के प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान दौरे पर भगवंत मान का हमला। दिलजीत के पाकिस्तानी रोल और फिल्म पर भी विवाद। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विदेश मंत्रालय पर निशाना साधा।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी एवं विदेश मंत्रालय पर निशाना साधा है, दरअसल सीएम मान ने प्रश्न किया है कि क्या भारी की विदेश निति का उद्देश्य केवल प्रचार करना है? इतना ही नहीं मुख्यमंत्री बागवंत मान के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे देशों का दौरा कर रहे है, जिनके नाम लोगों को पता ही नहीं है, खबरों की माने तो सीएम भगवंत मान ने तंज कस्ते हुए बोला है कि जब पीएम नरेंद्र मोदी दो देशों के मध्य युद्ध को रुकवा सकते है तो पंजाब एवं हरियाणा के मध्य बिगड़े हुए मुद्दे को हल क्यों नहीं करते? ये प्रश्न भारत के आंतरिक एवं बाहरी निति के संतुलन पर भी ध्यान केंद्रित करता है। 

खबरों का कहना है कि विदेश मंत्रालय ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बोला है कि सीएम भगवंत मान की टिप्पणी को गैर-जिम्मेदार एवं खेद जनक कहा है, ये बयान न सिर्फ भारत के कूटनीतिक दृष्टिकोण को चुनौती देता रहा है, इतना ही नहीं राजनीतिक विमर्श में नई बहस का जन्म हुआ है, सीएम भगवंत मान ने वर्ष 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी की एकदम से पाक यात्रा का जिक्र करते हुए कटाक्ष कर दिया है। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने ये भी बोला है कि आम नागरिक पाकिस्तान नहीं जा सकते, लेकिन पीएम मोदी बिना बुलाए बिरयानी खाने के लिए पहुंच जाते है। 

दिलजीत की फिल्म पर मचा बवाल : 

कुछ ही समय पहले दिलजीत दोसांझ की आने वाली मूवी में एक पाकिस्तानी एक्टर का रोल अदा करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, भगवंत मान ने इसको लेकर भी कई बार टिप्पणी की, मान ने इस बारें में बोला है कि ये मूवी  पहले ही बन चुकी थी, एवं इसे गद्दारी के साथ जोड़ना बेकार है, इतना ही नहीं दिलजीत को आज भी भी गद्दार बोला जाता है कभी सरकार, ये दोहरा रवैया न केवल फिल्म जगत बल्कि समाज में भी समंजस बढ़ा रहा है, इस मामले पर सीएम मान का रुख एकदम साफ़ कहता है कि कला एवं राजनीति को अलग रखा जाना जरुरी है, एक कलाकार का काम सीमा के पार भी सराहा जा सकता है और इसे देशभक्ति से जोड़ना उचित नहीं।

Related News