बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ दिल्ली समेत देशभर में प्रदर्शन, कूटनीतिक तनाव बढ़ा

Highlights दिल्ली समेत कई शहरों में बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ VHP का उग्र प्रदर्शन। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर बढ़ते हमले, 2,000 से ज्यादा घटनाओं का दावा। तनाव के बीच बांग्लादेश ने वीज़ा सेवाएं रोकीं, भारतीय उच्चायुक्त तलब।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खास तौर पर हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों और हिंसक घटनाओं के विरोध में आज दिल्ली में भारी तनाव देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अन्य हिंदू संगठनों ने बांग्लादेशी हाई कमीशन के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। दिल्ली के अलावा भोपाल और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि हिंदुओं पर हो रही हिंसा को तुरंत रोका जाए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिले।

भीड़ का सुरक्षाबलों से टकराव

आज सुबह करीब 11 बजे से ही VHP और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में जुटना शुरू हो गए थे। हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारी बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सुरक्षा बलों ने हाई कमीशन की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की थी, लेकिन भारी भीड़ के दबाव के चलते उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति भी बनी। प्रदर्शन के दौरान “हिंदुओं की हत्या बंद करो”, “यूनुस सरकार होश में आओ” और “भारत माता की जय” जैसे नारे लगाए गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। अधिकारियों ने हालात पर कड़ी नजर बनाए रखी ताकि प्रदर्शन किसी बड़े हिंसक रूप में न बदल जाए। हालांकि, कुछ समय के लिए क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना रहा।

मंदिरों और हिन्दू परिवारों को बनाया गया निशाना

गौरतलब है कि जुलाई 2024 में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा और अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। साल 2024 में ही ऐसी 2,000 से अधिक घटनाएं दर्ज की गई थीं। इस दौरान 150 से ज्यादा मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया, जबकि लगभग इतने ही हिंदू परिवारों के घरों और व्यवसायों को भी क्षति पहुंची। इसके अलावा हिंदू महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार जैसी घटनाओं ने हालात की गंभीरता को और उजागर किया है। फरवरी में एक 19 वर्षीय युवती ने स्थानीय दल के एक नेता के बेटे द्वारा लगातार परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली थी। वहीं, इस्कॉन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी और हाल ही में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग ने स्थिति को और संवेदनशील बना दिया।

भारतीय उच्चायुक्त तलब, कूटनीतिक स्तर पर हलचल

बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश ने भारत में नई दिल्ली और अगरतला स्थित अपने मिशनों में कांसुलर और वीज़ा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यह फैसला हालिया प्रदर्शनों और सुरक्षा संबंधी चिंताओं को देखते हुए लिया गया। बांग्लादेश सरकार का कहना है कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है। इसी बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया। मंत्रालय ने इन प्रदर्शनों को लेकर भारतीय पक्ष के सामने अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं और मौजूदा हालात पर चिंता जताई। साथ ही बांग्लादेश ने हिंसा की निंदा करते हुए अपने राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत से उचित कदम उठाने का आग्रह किया है।

Related News