रील बनाने से नाराज पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी को उतारा मौत के घाट

Highlights स्टेट चैम्पियन टेनिस प्लेयर थी राधिका यादव। एकेडमी बंद न करने के लिए पिता करता था राधिका से लड़ाई। लोगों के ताने से तंग आकर पिता ने राधिका को मारी गोली।

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम जिले से राधिका यादव के हत्याकांड को लेकर हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे है। स्टेट चैम्पियन टेनिस प्लेयर के क़त्ल केस के बारें में गुरुग्राम पुलिस के PRO संदीप कुमार ने मीडिया को इस बारें में विस्तार से जानकारी दी है। 25 वर्ष की राधिका को उसके ही पिता दीपक यादव ने 3 गोलिया मारकर मौत के घाट उतार दिया। दीपक यादव अपनी फॅमिली के साथ सेक्टर 57 में रहता है, कंट्रोल रूम में फोन किया गया कि एक घर में गोलियां चलाई गई है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तब वहां पता चला कि जख्मी लड़की को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। मृतका राधिका यादव के चाचा ने पिता दीपक यादव पर कत्ल का इल्जाम लगाया है। चाचा की शिकायत पर ही मृतका के पिता दीपक यादव के विरुद्ध कत्ल का मामला भी दर्ज कर दिया गया है। आस-पास के लोगों का कहना है कि बेटी को पिता ने रील बनाने और एकेडमी बंद करने को लेकर बहस होती थी इसी वजह से पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

राधिका हत्याकांड की FIR कॉपी में कई खुलासे : 

दीपक यादव के विरुद्ध कत्ल की धारा 103(1) BNS और आर्म्स एक्ट की धारा 27(3), 54-1959 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती  पूछताछ में ही क़त्ल के आरोपी दीपक यादव ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया। वारदात में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया है। रसोई में खाना बना रही राधिका की पीठ में दीपक ने अपनी .32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से 3 गोलियां मारी। दीपक ने ही बेटी राधिका के क़त्ल करने का कारण बता दिया।

दीपक ने जानकारी दी है कि राधिका स्टेट चैम्पियन रहीं, लेकिन एक टूर्नामेंट में कंधे में चोट लग जाने की वजह से उसने टेनिस खेलना छोड़ दिया। खेल छोड़कर उसने टेनिस एकेडमी खोली, इस एकेडमी से उनकी बहुत कमाई होती थी, लेकिन लोग इस बारें में बोलते थे कि वह बेटी की कमाई पर कब्ज़ा कर रखा है। तानें सुन-सुनकर वह परेशान हो चुका था, उसने राधिका को एकेडमी बंद कर देने के लिए बोला, लेकिन उसने कभी उसकी बात नहीं मानी, इन्ही तानों से तंग आकर उसने राधिका का क़त्ल कर दिया।

दीपक ने इस बारें में जानकारी दी है कि लोगों के तानों से तंग आकर वह राधिका को एकेडमी बंद करने के लिए बोलता है। बीते गुरुवार यानि 9 जुलाई 2025 को भी उसे किसी ने ताना मार दिया था तो घर आकर उसने राधिका को एकेडमी बंद करने के बोला, लेकिन राधिका बहस करने लग गई। इतना ही नहीं वह अपनी जिंदगी के निणर्य खुद लेने की बात कहने लग गई। बहस करते-करते वह खाना बनाने में लग गई, लेकिन राधिका की ये सभी बातें सुनकर उसे गुस्सा आया और उसने राधिका को गोली से भून डाला।

दीपक ने जानकारी दी है कि वह बिल्डर है। उसे अपनी बेटी राधिका पर बहुत फक्र था। वह स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर मेडल भी अपने नाम कर चुकी थी। टेनिस की स्टेट चैम्पियन भी रहीं। खबरों का कहना है कि इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) में उसकी रैंकिंग 1638 थी। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) और वूमेंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) की कई टेनिस सीरीज वह चल चुकी थी। जून 2024 में राधिका ने ट्यूनीशिया में हुआ W15 टूर्नामेंट भी खेला था।

अपनी बात को जारी रखते हुए दीपक ने पुलिस को ये भी जानकारी दी है कि राधिका ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) की रजिस्टर्ड प्लेयर रहीं। AITA गर्ल्स अंडर-18 कैटेगरी में राधिका को 75वीं रैंक भी मिल गई थी। इतना ही नहीं AITA की टॉप-100 प्लेयर्स में राधिका हरियाणा की 4 प्लेयर्स में से एक रहीं, लेकिन टेनिस एकेडमी खोलने के पश्चात वह बदल चुकी थी। आए दिन इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर अपलोड किया करती थी और लोग उसकी रील्स देखकर तानें मारते थे।

Related News