हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले राहुल गांधी, साधा सरकार पर निशाना

Highlights राहुल गांधी ने फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलकर व्यक्त किया शोक। राहुल ने दलितों पर अत्याचार और सरकार द्वारा परिवार को घर में बंद करने का लगाया आरोप। ADM सिटी ने बताया कि सरकार ने परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी प्रदान की।

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले एवं शोक व्यक्त किया। राहुल गांधी ने परिवार से मुलाकात के पश्चात मीडिया से वार्तालाप में कहा है कि 'मैं परिवार से मिलूं या ना मिलूं। लेकिन न्याय तो मिले। राहुल गांधी ने कहा था कि परिवार ने जानकारी दी है कि आज सरकार के लोगों ने धमकाया है। धमका कर वीडियो भी बनाया।

राहुल गांधी सुबह यूपी के कानपुर आ गए। उसके पश्चात सड़क मार्ग के माध्यम से फतेहपुर आए। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिले। हालांकि, इससे पूर्व हरिओम के परिवार ने राहुल गांधी से मिलने से साफ मना कर दिया था, जिसके पश्चात पुलिस ने काफिले को रोका गया था।

बाद में बातचीत के पश्चात प्रशासन ने राहुल को मुलाकात करने की मंजूरी दी थी। राहुल ने परिवार से पूरे घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। इसके पूर्व परिवार का इस बारें में बोलना था कि वे सरकार से संतुष्ट हैं एवं किसी तरह की राजनीति नहीं भी चाह रहे है।

पूरे देश में दलितों पर अत्याचार हो रहा है राहुल गांधी : 

राहुल गांधी ने इस बारें में कहा है कि परिवार ने क्राइम नहीं किया। क्राइम इनके विरुद्ध हुआ है। ऐसा लग रहा है कि इन लोगों ने कोई अपराध किया है। घर में बंद कर दिया गया है। डरा रहे हैं। ये सिर्फ न्याय की अपील कर रहे है। हमारे बेटे को भाई को मौत के घाट उतार दिया गया। हम न्याय मांग रहे हैं और ये कुछ नहीं बोल भी नहीं रहे। इनको घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं। अंदर घर में लड़की है। उसका ऑपरेशन किया जाना है। निकलने नहीं दे रहे हैं। सरकार ने बंद कर दिया था। पूरे देश में दलितों पर अत्याचार, मर्डर, अत्याचार भी हो रहा है। मैं मुख्यमंत्री से ये कहना चाहता हूँ कि इन्हे न्याय दीजिए, इनका सम्मान कीजिए एवं जिन्होंने अपराध को अंजाम दिया है कि उन पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई करें। उनकी रक्षा करने की प्रयास मत कीजिए। 

परिवार के मुलाकात करने से मना करने के प्रश्न पर राहुल ने इस कहा है कि परिवार के लोगों ने कहा है कि सरकार के लोगों ने उन्हें धमकाया एवं  उनसे इस बारें में कहा है कि राहुल गांधी से नहीं मिलना है। ये वीडियो पर बोलेन। इससे पहले राहुल गांधी बहुत देर तक हरिओम के घर के बाहर खड़े रहे। वहां उन्हें परिवार से मुलाकात करने से रोक दिया गया। घटनास्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ता जुट गए एवं नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर मुलाकात से रोकने तक के इल्जाम लगाए।

फतेहपुर के ADM सिटी अविनाश त्रिपाठी ने इस बारें में कहा है कि, राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है, इसलिए हमने सुरक्षा के पर्याप्त प्रतीक्षा की है। सरकार ने मृतक के परिवार को हरसंभव मदद दी गई है। मुख्यमंत्री राहत कोष से हरिओम की पत्नी एवं पिता को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मृतक के भाई एवं बहन को सरकारी नौकरी भी प्रदान की गई है।

वहीं रायबरेली में 2 अक्टूबर 2025 को दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना के पश्चात प्रदेश सरकार ने एक्शन लिया एवं इस केस में आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। राहुल गांधी के फतेहपुर पहुंचने से पूर्व हरिओम के छोटे भाई शिवम वाल्मीकि ने बयान दिया और साफ करते हुए कहा है कि वे राहुल गांधी या किसी भी राजनीतिक दल के नेता से नहीं मिलने वाले।

शिवम का इस बारें में कहना था कि कि मेरे भाई का कत्ल रायबरेली में हुआ था। मेरे यहां सरकार के 2 कैबिनेट मंत्री भी आए हुए थे। उन्होंने आर्थिक सहायता दी है एवं हमारे परिवार को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। मैं सरकार से संतुष्ट हूं। मेरे यहां राहुल गांधी या किसी और पार्टी के नेता राजनीति करने ना आएं।

इस दौरान, फतेहपुर जिला प्रशासन ने सूचना दी है कि मृतक की बहन कुसुम देवी को अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्स स्टाफ नर्स के रूप में नियुक्त कर दिया गया है।

Related News