राहुल गांधी के निशाने पर फिर आई मोदी सरकार, कांग्रेस नेता ने लगाए दो हिन्दुस्तान बनाने के आरोप

Highlights राहुल गांधी ने औरंगाबाद रैली में मोदी सरकार पर साधा निशाना। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाए दो हिन्दुस्तान बनाने के आरोप। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर रोजगार समेत शिक्षा देने का वादा।

पटना : बिहार चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार यानि आज 04 नवंबर 2025 को औरंगाबाद में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए दिखाई दिए। रैली में राहुल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार ने देश की सारी सरकारी कंपनियों को बेच दिया, सब कुछ अडाणी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों को प्रदान कर दिया गया है।

अपनी बात को जारी रखते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि, “आप कितनी भी पढ़ाई कर लो, लेकिन परीक्षा से 2 दिन पूर्व ही पेपर लीक हो जाता है। ऐसा बिहार हमें नहीं चाहिए।” उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि आज देश में दो हिंदुस्तान बना दिए गए हैं। एक अरबपतियों और सूट-बूट वालों का और दूसरा गरीबों, किसानों और मजदूरों का। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा है कि “मोदी जी अरबपतियों की शादियों में जाते हैं, उनके साथ नाचते-गाते हैं। आपने कभी उन्हें किसी किसान से गले मिलते देखा है? किसी मजदूर का हाथ पकड़ते देखा है?”

कांग्रेस नेता ने किया प्रधानमंत्री मोदी पर हमला : 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा है कि, “यदि संविधान नहीं बचा तो देश में सिर्फ मोदी, अडाणी और अंबानी बचेंगे। बाकी सबका हक छिन जाएगा।” उन्होंने आगे कहा है कि सरकार की बीमा योजनाएं अब किसानों से पैसे लेकर प्राइवेट कंपनियों को देने का नया तरीका बन चुका है। उन्होंने पीएम पर व्यक्तिगत तंज कसते हुए ये भी कहा है कि, “मोदी जानता है कि छठ में नहाने के लिए अपने लिए अलग से साफ पानी मंगवाया और आम बिहारी को यमुना के सड़े पानी में स्नान करना पड़ गया।” इस बीच राहुल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि हमारा लक्ष्य है कि बिहार में रोजगार पैदा हो, बैंक के दरवाजे युवाओं के लिए खुलें, न कि सिर्फ अडाणी-अंबानी के लिए।”

INDIA गठबंधन को लेकर राहुल ने कही ये बात ?

उन्होंने वादा किया कि INDIA गठबंधन की सरकार आने पर बिहार में नालंदा यूनिवर्सिटी जैसी नई विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटीज का निर्माण किया जाएगा, जहां विदेशी छात्र भी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। राहुल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, “नोटबंदी और गलत GST ने बिहार के युवाओं से रोजगार छीना है। आज हालात ऐसे हैं कि लोग रील बना रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई भी काम नहीं है। बिहार में मोदी जी ने किसानों से जमीन छीनकर अडाणी को दे दी। अमित शाह बोलते हैं कि बिहार में उद्योग लगाने की जमीन नहीं है, लेकिन अडाणी के लिए हमेशा जमीन मिल जाती है।”

Related News