नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रूपए के नोट को लेकर अब तक सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है, RBI के हाल ही के आंकड़ों में इस बात का खुलासा हुआ है कि भले ही 2 वर्ष पूर्व इन नोटों को प्रतिबंधित कर दिया गया था। लेकिन अभी भी मार्केट में 6099 करोड़ रूपए के 2000 रूपए के नोट बचे हुए है। ये सारे नोट अब भी लीगल टेंडर यानि वैध मुद्रा बने हुए है। खबरों का कहना है कि 19 मई 2023 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोट को बाजार से हटाने का एलान कर दिया था। उसी समय बाजार में 3.56 लाख करोड़ रूपए 2000 रूपए के नोट बचे हुए थे। लेकिन अब दो वर्ष के पश्चात 30 जून 2025 तक इन नोटों का मूल्य घटकर 6099 करोड़ बचा हुआ है, यानि उस वक़्त के 98.29 प्रतिशत नोट वापस आ गए है। लेकिन फिर भी हजारों करोड़ रूपए के नॉट अब भी लोगों के पास मार्केट में मौजूद है।
अब भी चल रही है नोट जमा करने की प्रक्रिया :RBI ने इस बात की जानकारी दी है कि 2000 रूपए के नोट को इकट्ठा करने या बदलने की सुविधा पहले ही दे दी गई यानि कि ये विकल्प 7 अक्टूबर 2023 तक सभी बैंकों में शुरू कर दी गई थी। पर अब भी आप इन नोटों को RBI ने 19 इश्यू ऑफिस में जमा कर पाएंगे या फिर उन्हें बदल सकते है, यहीं नहीं 9 अक्टूबर 2023 से RBI के इश्यू ऑफिस में लोग इन नोटों को अपने बैंक के खाते में जमा कर पाएंगे।
आप डाकघर से भेज सकते है 2000 के नोट :यदि आप बैंक या RBI ऑफिस तक नहीं पहुंच पा रहे है तो आपको जरा भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, RBI ने एक और सबसे सरल रास्ता भी बता दिया है, आप अब देश के किसी भी डाकघर से 2000 रूपए के नोट को RBI के किसी भी इश्यू ऑफिस में भेज पाएंगे। इतना ही नहीं वहां से ये नोट आपके बैंक के खाते में जमा कर सकते है, ये सुविधा लोगों के लिए बेहद ही सहायक मंद साबित हो सकता है, इतना ही नहीं ये उन लोगों के लिए ज्यादा लाभदायक होगी जो दूरदराज के क्षेत्र में रहते है।
आखिर किस वजह से लिया गया था नोट वापसी का फैसला :2000 रूपए के नोट को लेकर RBI का बोलना है कि ये नोट अपने काम को पूरा कर चुका था, इतना ही नहीं वर्ष 2016 के पश्चात इन नोटों को बाजार में लाया गया था, दरअसल इससे नकदी की कमी को आसानी से पूरा किया जा सके, लेकिन अब जब छोटी कीमत के नोट पर्याप्त रूप से पेश किए गए है, तो RBI ने 2000 रूपए के नोट धीरे-धीरे हटाने का निर्णय ले लिया। दरअसल ये नोट अभी भी वैध हैं एवं इनका इस्तेमाल लेन-देन में किया जा सकेगा।