केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा, पहले चरण में RJD का हुआ सूपड़ा साफ

Highlights जनसभा में अमित शाह का दावा- बिहार के आधे हिस्से से RJD का हुआ सफाया। अमित शाह ने विपक्ष पर लगाए जंगलराज वापस लाने की कोशिश के आरोप। शाहबुद्दीन के बेटे को टिकट देने पर अमित शाह ने की RJD की आलोचना।

पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि आधे बिहार में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल यानि कि RJD का सुपड़ा साफ हो चुका है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण की वोटिंग के बारें में बात करते हुए ये बात कही। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भागलपुर जिले के पीरपैंती में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि 'बीते गुरूवार यानी 6 नवंबर 2025 के मतदान में बिहार के आधे भाग में मतदान हुए, इसमें लालू की पार्टी का सफाया हो चुका है। अब आधे भाग में मतदान होना है, वहां भी ऐसा ही होने वाला है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज शुक्रवार 7 नवंबर की दोपहर को पीरपैंती में NDA की चुनावी रैली को संबोधित किया। इस बीच उन्होंने RJD एवं अन्य विपक्षी दलों को जमकर टारगेट किया। उन्होंने इल्जाम लगाया कि जंगलराज भेस बदलकर फिर से बिहार में लाने की कोशिश की जा रही है। महागठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने इस बारें में कहा है कि इनका ना कोई नेता है और न ही कोई नीति है। विपक्षी पार्टियां आमने-सामने ही चुनाव लड़ रही हैं।

इतना ही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को RJD द्वारा टिकट देने पर भी तंज का। उन्होंने इस बारें में कहा है कि "लालू जी बीमार हैं, साथ में बेटा है। वह शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दे रहे है। लालू के बेटे ने नारे लगाते हुए कहा है कि शहाबुद्दीन अमर रहे। भागलपुर वाले दंगों को भूल नहीं पाए है। फिर से शहाबुद्दीन का वक़्त वापस नहीं लाना है। ओसामा मैदान में है, यदि वो चुनाव जीत जाता है, शहाबुद्दीन के कल्चर वाले चुनाव जीतते हैं, तो भागलपुर में फिर से दंगे हो सकते है।"

रिपोर्ट्स की माने तो अमित शाह ने इस बारें में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी एवं NDA के 5 पांडव की तरह मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट होकर NDA चुनाव लड़ रहा है। बता दें कि बिहार में प्रथम चरण में 121 सीटों पर बीते गुरुवार यानि 06 नवंबर 2025 को मतदान हुआ। अब 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होने वाली है और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। पीरपैंती और भागलपुर जिले में दूसरे चरण में मतदान होना है।

Related News