ED के चंगुल में फंसे रॉबर्ट वाड्रा, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

Highlights ब्लैक मनी मामले में फंसे रॉबर्ट वाड्रा। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ED ने दाखिल की चार्जशीट। डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़े है रॉबर्ट वाड्रा के मनी लॉन्ड्रिंग के तार।

ब्लैक मनी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली बार रॉबर्ट वाड्रा को आधिकारिक रूप से आरोपी नामित किया है। एजेंसी ने लंदन स्थित प्रॉपर्टी और कथित अवैध धन के लेनदेन से जुड़े मामले में नई चार्जशीट दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की है। यह पूरा मामला यूके के डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़े संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की जांच के दौरान सामने आया था। सूत्रों के अनुसार, इस चार्जशीट में वाड्रा पर आरोप लगाया गया है कि उनके और संजय भंडारी के बीच विदेशी संपत्तियों, फंड ट्रांसफर और अन्य वित्तीय लेनदेन के स्पष्ट साक्ष्य मिले हैं।

ED ने दावा किया है कि वाड्रा का बयान इस वर्ष जुलाई में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत रिकॉर्ड किया गया था, जिसमें कई अहम जानकारियाँ उजागर हुईं। एजेंसी के अनुसार, लंदन की जिस प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है, उससे जुड़े भुगतान और स्वामित्व को लेकर कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। इस नई चार्जशीट को मामले का एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है, क्योंकि पहली बार रॉबर्ट वाड्रा का नाम प्रत्यक्ष मुख्य आरोपी के रूप में दर्ज किया गया है। अब कोर्ट इस चार्जशीट पर जल्द ही संज्ञान लेने वाली है, जिसके बाद मामले की सुनवाई तेज होने की संभावना है। इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ सकती है।

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस केस को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और भी तेज होंगे। अभी तक न तो वाड्रा की ओर से और न ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।

ED की इस कार्रवाई को देश में काले धन और हवाला जैसे मामलों पर बढ़ती सख्ती की एक और बड़ी कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। अब सबकी निगाहें अदालत की अगली कार्यवाही पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि इस हाई-प्रोफाइल केस की दिशा आगे कैसी होगी।

Related News