रुखसार बनी वंशिका ! मुस्लिम धर्म छोड़ अपनाया सनातन धर्म, कहा- सनातन में जो सम्मान है वो...

Highlights खंडवा में मुस्लिम युवती ने हिन्दू धर्म अपनाकर की घर वापसी। रुखसार से पहले 4 युवती अपना चुकी है सनातन धर्म। सनातन धर्म अपनाते ही वंशिका ने की विशाल नाम के युवक से शादी।

खंडवा : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक मुस्लिम युवती ने घर वापसी कर ली है, दरअसल रुखसार नाम की इस युवती ने मुस्लिम धर्म बदलकर सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया है। वहीं रुखसार नाम की इस युवती ने महादेवगढ़ मंदिर में विशाल नाम के युवक के साथ विवाह किया। युवती रुखसार ने जानकारी दी है कि उसका विवाह 27 नवंबर को तय हुआ था। लेकिन, उसने अपनी मर्जी से वह रिश्ता नकारा एवं हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने का निर्णय लिया।

बिना किसी दवाब के उठाया कदम : 

दरअसल वंशिका (पूर्व नाम रुखसार) का इस बारें में कहना है कि उसने यह कदम किसी दबाव में नहीं बल्कि अपनी पसंद और मान्यताओं की वजह उठाया। वंशिका का तो ये भी कहना है कि, उसे बचपन से ही भारतीय संस्कृति, साड़ी, तिलक एवं धार्मिक परंपराएं पसंद थीं। वंशिका ने अपने बयान में आगे कहा है कि सनातन धर्म में नारी को देवी रूप में सम्मान दिया जाता है, जो उसे गहराई से प्रभावित करता रहा है।

इतना ही नहीं वंशिका और विशाल की मुलाकात इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। वंशिका ने इस बारें में आगे कहा है कि विशाल उसे बेहतर जीवनसाथी लगा। महादेवगढ़ मंदिर में विवाह संपन्न होने के पश्चात दोनों को आशीर्वाद दिया गया। वंशिका का ये भी कहना है कि उसने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपना लिया है। किसी के दबाव से नहीं। अब वह अपने नए जीवन में पूरी निष्ठा से आगे बढ़ना चाहती है।

पहले भी कई मुस्लिम लड़कियां कर चुकी है घर वापसी :

खंडवा में घर वापसी का ये मामला पहला मामला है, इससे पूर्व भी 4 मुस्लिम लड़कियों ने घर वापसी की है। कुछ दिनों पूर्व दो युवतियों ने अपने जीवनकाल का बड़ा निर्णय लेते हुए इस्लाम धर्म त्यागकर सनातन धर्म को अपना लिया है। इसके साथ ही बेड़ियां की अमरीन खान ने शुभम राजपूत से शादी कर हिंदू धर्म स्वीकार किया एवं  नया नाम अनुष्का रख लिया था। वहीं सुमैया नाम की मुस्लिम लड़की अपने प्रेमी के साथ खंडवा में आकर विवाह रच चुकी है। साथ ही उसने सनातन धर्म को अपनाया था। इस लड़की ने अपना नाम पाखी रख लिया था।

Related News