सरफराज की तूफानी बल्लेबाजी : 15 गेंदों में 50 जड़कर रचा इतिहास

Highlights सरफराज खान ने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए घरेलू क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी बनाई। उन्होंने अभिषेक शर्मा के एक ओवर में 30 रन जड़ दिए। इससे पहले भारत के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अतीत सेठ और अभिजीत काले के नाम था।

सरफराज खान इन दिनों जिस फॉर्म में हैं, उसे देखकर लग रहा है कि वो रुकने वाले नहीं हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ खेलते हुए सरफराज ने मैदान पर ऐसा गदर मचाया कि हर कोई दंग रह गया। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जो भारत के घरेलू क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी है।

एक ओवर में बना डाले 30 रन

मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहा वो ओवर, जब सरफराज के सामने पंजाब के कप्तान और भारत के स्टार ऑलराउंडरअभिषेक शर्मा गेंदबाजी करने आए। सरफराज ने अभिषेक की गेंदों की जमकर धुनाई की और उस एक ही ओवर में 30 रन कूट दिए। उन्होंने ओवर की हर गेंद पर चौका या छक्का जड़ा। उनकी इस बल्लेबाजी ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का पैसा वसूल कर दिया।

तोड़ दिया सालों पुराना रिकॉर्ड

सरफराज की इस पारी ने सालों पुराने रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले भारत के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अतीत सेठ (16 गेंद) और अभिजीत काले (16 गेंद) के नाम था। सरफराज ने अपनी पूरी पारी में कुल 20 गेंदों का सामना किया और 62 रन बनाए। उनकी इस पारी में 7 शानदार चौके और 5 छक्के शामिल थे।

आईपीएल से पहले CSK के लिए शुभ संकेत

सरफराज खान की इस फॉर्म ने न केवल भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा होगा, बल्कि आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कैंप में भी खुशी की लहर दौड़ गई होगी। हाल ही में हुई नीलामी में CSK ने उन पर भरोसा जताया था और अब सरफराज ने साबित कर दिया है कि वह टी-20 के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद मुंबई की टीम मैच नहीं जीत सकी और 1 रन से हार गई, लेकिन खेल प्रेमियों के लिए यह मैच 'सरफराज शो' के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा।

Related News