आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन त्राशी-1 तेज, मुठभेड़ में 8 जवान घायल

Highlights किश्तवाड़ जिले के चतरू में "ऑपरेशन त्राशी-I" के तहत बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए है, जिनका संबंध जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से बताया जा रहा है। रविवार को हुई आतंकियों द्वारा गोलीबारी और ग्रेनेड हमलों में भारतीय सेना के 8 जवान घायल हो गए थे।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान तेज़ हो गया है। रविवार को शुरू हुई मुठभेड़ के बाद सोमवार सुबह से ही पुलिस और सेना ने "ऑपरेशन त्राशी-I" के तहत बड़े पैमानों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ों में छिपे आतंकियों को ढूंढ़ने के लिए सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए है।

किश्तवाड़ जिले के चतरू बेल्ट के ऊपरी इलाकों में, विशेषकर सोनार के जंगलों में रविवार दोपहर सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ हुईं थी। रात के समय दुर्गम रास्तों और अंधेरे के कारण कुछ समय के लिए ऑपरेशन रोका गया, लेकिन पूरे इलाके की नाईट कॉर्डनिंग की गई। सोमवार सुबह होते ही जवानों ने एक बार फिर इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं, जिनका सम्बन्ध जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से बताया जा रहा है। रविवार को हुई गोलीबारी और ग्रेनेड हमलों में भारतीय सेना के 8 जवान घायल हो गए थे। इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने भागने की कोशिश की और अंधाधुंध फायरिंग की, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस साल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 7 और 13 जनवरी को भी कठुआ जिले से गोलीबारी की खबरें सामने आई थी।

घने जंगलों और ज़मीनी हालातों को देखते हुए सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स (White Knight Corps) आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है। इस ऑपरेशन में सेना के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष टीमें भी शामिल हैं। गणतंत्र दिवस को देखते हुए पूरे जम्मू संभाग में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकियों को भागने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने लोगों को ऑपरेशन वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी है।

Related News