तिरुवनंतपुरम: तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर को कुछ समय पहले हुए एक सर्वे में पता चला है कि उन्हें बढ़त मिली है, इसमें उन्हें केरल के सीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बताया गया है, मुंबई स्थित वोटवाइब की तरफ से की गई है, इस सर्वे को थरूर ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा कर दिया है, इतना ही नहीं थरूर एवं कांग्रेस आलाकमान के मध्य तनाव की अफवाहों के बीच सुनने के लिए मिला। खबरों का कहना है कि इस सर्वे को लेकर थरूर के एक समर्थक ने X पर पोस्ट भी साझा की है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी, K.C. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी और विपक्ष के नेता V.D. सतीसन जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भी टैग कर दिया है। पोस्ट में इस बारें में बोला है कि हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि गुटबाजी से ग्रस्त UDF गठबंधन के लिए शशि थरूर वर्ष 2026 के केरल चुनावों में सीएम पद के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार के रूप में उभर कर सामने आए है।
खबरों का कहना है कि इस सर्वे के आ जाने के पश्चात केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के नवनियुक्त अध्यक्ष सनी जोसेफ ने उन्हें कमतर आंकने का प्रयास किया है। जोसेफ ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि कांग्रेस अपना नेतृत्व चुनाव परिणामों के पश्चात एक उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए ही चयन करती है।
खबरों की माने तो मल्लिकार्जुन खरगे के विरुद्ध पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के पश्चात ही शशि थरूर के राष्ट्रिय कांग्रेस के साथ संबंध तनाव से भरे हुए थे, ये तनाव तब और भी ज्यादा बढ़ गया है सेंट्रल गवर्नमेंट की ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच पहल के लिए नेताओं की लिस्ट से उनका नाम अब हटाया जा चुका है।
शशि थरूर को मिले कितने वोट? :मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वोटवाइब पोल में केरल के मतदाताओं के मध्य शशि थरूर को 28.3 फीसद वोटों के साथ टॉप पर रख दिया गया है, हालांकि 27.1 फीसद मतदाता के नेतृत्व को लेकर अनिश्चित दिखाई दिए, ये पोल यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के भीतर नेतृत्व शून्यता को भी उजागर करेगा। इतना ही नहीं शशि थरुर के मजबूत प्रदर्शन के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा LDF गुट में सबसे पसंदीदा नेता बनकर सामने आई, जिन्हें 24.2 वोट मिले, जबकि मौजूदा सीएम पिनाराई विजयन को केवल 17.5 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला।