अंतरिक्ष से 18 दिनों के बाद शुभांशु शुक्ला की हुई पृथ्वी पर वापसी

Highlights अंतरिक्ष से वापस लौटे शुभांशु शुक्ला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का किया स्वागत। शुभांशु शुक्ला, वर्ष 1984 में राकेश शर्मा के बाद दूसरे अंतरिक्ष यात्री बने।

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया और चार एस्ट्रोनॉट के साथ पृथ्वी पर वापसी कर ली है, Axiom-4 मिशन में शामिल भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और 3 अन्य लोग मंगलवार यानि 15 जुलाई 2025 को ISS पर 18 दिन तक रहने के पश्चात 22.5 घंटे की यात्रा करके पृथ्वी पर वापस चुके है। इतना ही नहीं वह कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में मंगलवार दोपहर 3 बजे उतरे।

18 दिनों के बाद पृथ्वी पर आए शुभांशु और उनकी टीम : 

खबरों का कहना है कि , शुभांशु शुक्ला ने अपने इस मिशन के बीच अंतरिक्ष में तकरीबन 18 दिन का वक़्त बिताया है। भारतीय वायुसेना के कैप्टन शुभांशु शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिट्सन,मिशन एक्सपर्ट पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू को लेकर आया ड्रैगन 'ग्रेस' अंतिरक्ष यान भारतीय समयानुसार सोमवार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो जाएगा।

इतना ही नहीं शुभांशु का ये मिशन इस वजह से भी खास है क्योंकि वर्ष 1984 के पश्चात अंतरिक्ष जाने वह भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बने। इससे 41 वर्ष पूर्व राकेश शर्मा ने वर्ष 1984 में सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा को पूरा किया था। शुभांशु के इस मिशन के माध्यम से वर्ष 2027 में मानव अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने में सहायता करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बात : 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी ने एक ट्वीट में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करते हुए बोला है कि "मैं पूरे देश के साथ मिलकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से अब पृथ्वी पर लौट रहे हैं।" उन्होंने आगे लिखा, "अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में शुभांशु ने अपने साहस, समर्पण और आगे बढ़ने की भावना से करोड़ों लोगों को प्रेरित किया है। यह मिशन हमारे अपने मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम ‘गगनयान’ की दिशा में एक और अहम कदम है।"

इसलिए खास था Axiom-4 मिशन :

शुभांशु शुक्ला, वर्ष  1984 में राकेश शर्मा के पश्चात दूसरे भारतीय हैं जो अंतरिक्ष में गए थे। इस मिशन ने भारत को इंटरनेशनल स्पेस कम्युनिटी में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में बताया गया।

इतना ही नहीं शुभांशु शुक्ला और उनके साथी मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, मिशन विशेषज्ञ सुवे उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की और टिबोर कापू ने 25 जून को फ्लोरिडा से अपनी अंतरिक्ष की यात्रा को शुरू किया।

 

परिवार ने बड़े ही धूम धाम से मनाया जश्न : 

Axiom-4 मिशन को पूरा करके धरती पर वापस आए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिवार में भी बहुत ही ज्यादा खुशियों का महौल बन गया है। इस खास अवसर पर लखनऊ में शुभांशु शुक्ला के परिवार ने शानदार जश्न सेलिब्रेट किया। लखनऊ में उनके पूरे परिवार ने केक काटकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के वापसी का जश्न सेलिब्रेट किया।

Related News