सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

Highlights AIIA के अध्यक्ष रशीदी को सपा कार्यकर्ता ने जड़ा ​थप्पड़। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सपा कार्यकर्ताओं और AIIA अध्यक्ष का वीडियो। न्यूज़ शो के बीच डिंपल पर मौलाना ने की थी अभद्र टिप्पणी।

नई दिल्ली: नोएडा के सेक्टर 126 थाना इलाके में एक न्यूज चैनल के स्टूडियो में उस वक़्त हंगामा मचाना शुरू कर दिया, जब समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ जड़ दिया है। ये वारदात मौलाना साजिद रशीदी के द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे पर की गई अभद्र टिप्पणी के पश्चात हुई, जिसके वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

टीवी डिबेट शो में मौलाना ने की थी अभद्र टिप्पणी :

खबरों का कहना है कि घटना की शुरुआत उस समय हुई जब एक टीवी डिबेट शो में मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के मस्जिद में पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी करना शुरू कर दी। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और बोला कि मस्जिद में सपा की बैठक के बीच डिंपल बिना सिर ढके बैठी थीं, जो इस्लामिक मर्यादाओं के विरुद्ध है। इस बयान ने सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश और भी ज्यादा बढ़ा दिया। 

लखनऊ में मौलाना पर दर्ज है केस :

खबरों का कहना है कि नोएडा के सपा कार्यकर्ता मोहित नागर एवं उनके साथ कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में मौलाना को थप्पड़ जड़ डाला है, इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मौलाना के विरुद्ध पहले से ही सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 79, 196, 197, 299, 352, 353 और IT एक्ट की धारा 67 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आमने-सामने आई सपा एवं भाजपा :

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा दिया है। इतना ही  भारतीय जनता पार्टी ने इसे महिला अपमान का मुद्दा बनाकर सपा पर टारगेट कर दिया है, जबकि सपा ने इसे बीजेपी की साजिश करार दे डाला। डिंपल यादव ने इस बारें में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को मणिपुर जैसे मुद्दों पर भी उतना ही जोर देना चाहिए। पुलिस केस की कार्रवाई कर रही है और मौलाना ने अपने बयान पर कायम रहने की बात बोली है।

Related News