Highlights
वर्ष 2025 खेल जगत के लिए प्रगति का वर्ष रहा।
इस वर्ष हमने खेल जगत में कई उपलब्धियाँ हासिल की।
इस वर्ष विभिन्न टूर्नामेंट्स और खेलो में भारत द्वारा कई ख़िताब जीते गए।
जहाँ एक ओर वर्ष 2025 में हमें विभिन्न चुनौतियो का सामना करना पड़ा, वही दूसरी ओर इसी वर्ष हमने कई उपलब्धियाँ भी हासिल की। 2025 खेल, प्रौद्योगिकी और अर्थव्यवस्था में प्रगति का वर्ष रहा। खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजय हासिल कर भारत का नाम देश-विदेश में गौरववन्वित किया। इस वर्ष विभिन्न टूर्नामेंट्स और खेलो में भारत द्वारा कई ख़िताब जीते गए। इस वर्ष खेल जगत में हासिल की गई मुख्य उपलब्धियाँ इस प्रकार है-
Kho-Kho विश्व कप 2025
यह खेल जगत के इतिहास में एक प्रमुख और ऐतिहासिक आयोजन था, क्योंकि यह पहला विश्व कप टूर्नामेंट था जिसमें खो-खो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया। यह टूर्नामेंट 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित हुआ, जिसमे 20 पुरुष और 19 महिला टीमों ने भाग लिया, टूर्नामेंट का आयोजन भारत में नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला और पुरुष दोनों टीमों ने फाइनल में नेपाल को हराकर विजय प्राप्त की। 2025 में आयोजित पहला Kho-Kho विश्व कप भारत में खेल इतिहास का एक शानदार और यादगार आयोजन रहा।
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (क्रिकेट)
इस चैम्पियनशिप का आयोजन 19 फ़रवरी से 9 मार्च 2025 तक पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था। जिसमे कुल 15 मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट में 8 राष्ट्रीय टीमें शामिल थी, जिसमे 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार ICC चैम्पियंस ट्रॉफी जीती। फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा थे, जिन्होंने 76 गेंदों में 76 रन बनाकर मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
SAFF U-19 चैम्पियनशिप 2025 (फुटबॉल)
यह एक अंडर-19 फुटबॉल टूर्नामेंट था जिसका आयोजन दक्षिण एशियाई फुटबॉल संघ द्वारा 9 मई से 18 मई के बीच भारत के अरुणाचल प्रदेश में किया गया था। इस टूर्नामेंट का हिस्सा 6 टीमें बनी और कुल 9 मैच खेले गए। टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ जिसमे भारत ने बांग्लादेश को हराकर चौथी बार टूनामेंट में जीत हासिल की।
एशिया कप 2025 (क्रिकेट)
यह एशियाई देशों के बीच खेला जाने वाला एक बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट था, यह टूर्नामेंट 9 सितम्बर से 28 सितम्बर 2025 तक खेला गया। जिसमे 8 टीमें शामिल थी, 28 सितम्बर को दुबई में आयोजित फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार जीत का ख़िताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 314 रन अभिषेक शर्मा द्वारा बनाए गए और कुलदीप यादव ने सबसे अधिक विकेट लिए।
ICC महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 (क्रिकेट)
इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था, जिसमे कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितम्बर 2025 को बेंगलुरु में हुई और फाइनल 2 नवम्बर 2025 को नई मुंबई में खेला गया। फाइनल का मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ, जिसमे भारत ने 52 रनो से शानदार जीत हासिल की। पूरे टूर्नामेंट की प्लेयर ऑफ द सीरीज दीप्ती शर्मा रही जिन्होंने 39 गेंद में 5 विकेट लिए। मेन ऑफ़ द मैच शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाकर मैच की शुरुआत की थी।