अजब-गजब! शख्स ने कंपनी को भेजा आधा प्रिंट किया हुआ सीवी...सोच में पड़े लोग

Highlights शख्स ने कंपनी को भेजा अधूरा सीवी। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अजीबोगरीब सीवी। अधूरा CV देख असमंजस में पड़ी कंपनी।

आज के समय में जहां नौकरियों को लेकर हर जगह मारा मारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। और ये केस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कोने कोने में देखने के लिए मिल जाती है, लोग नौकरी पाने के लिए न जाने क्या काया नहीं करते, कोई अपनी स्किल को बेहतर करता हुआ दिखाई देता है तो कोई लंबा-चौड़ा CV भी बनाता है, लेकिन एक व्यक्ति ने कुछ ऐसा करके दिखाया कि सोशल मीडिया पर हंस-हंस कर पागल हो चुके है।

उसका तरीका इतना यूनिक था कि कंपनी भी सोच में पड़ गई कि सीधे इंटरव्यू लें या फिर इसे सीधे जॉब दे दी जाए। इस व्यक्ति ने जिस तरह से अपना CV बनाकर सेंड किया। उसे देखकर हर किसी के होश  उड़ गए सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है इस शख्स का CV।

व्यक्ति ने कंपनी को भेजा आधा प्रिंट किया हुआ CV :

जब लोगों को नौकरी चाहिए होती है, तब लोग एक से बढ़कर एक अचीवमेंट अपने CV में भी दिखा देते है, ताकि हायरिंग मैनेजर उनकी स्किल्स को देखकर प्रभावित हो सके, लेकिन इन दिनों  सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का बड़े ही अजीब ही ढंग का CV वायरल हो रहा है, लेकिन इस व्यक्ति ने उसे आधा ही प्रिंट करके कंपनी को भेज दिया है।  

खबरों का कहना है कि Reddit पर साझा की गई पोस्ट में एक अधूरा प्रिंट हुआ CV वायरल होने लगा। इस आधे CV में न तो उसकी पूरी फोटो दिखाई दे रही है और न ही कोई ठीक-ठाक डिटेल ही है। सिर्फ एक लाइन में लिखा था 'Hire me to unlock full potential।' यानी मुझे हायर करो ताकि मेरी पूरी क्षमता अनलॉक हो सके। सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। 

लोगों ने किए मजेदार कमैंट्स : 

खबरों का कहना है कि वायरल हो रहे इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने टिप्पणी की है, एक यूजर में कमेंट करते हुए कहा है कि 'वो तुम्हें एक लूटबॉक्स Emai करेंगे इसमें नौकरी मिलने की संभावना सिर्फ 0.01% होगी।' लगता है कि प्रिंटर बीच में रुका क्योंकि उसने बाकी प्रिंट करने से पहले ही माँगा, एक और यूजर ने लिखते हुए कहा है कि 'सच कहूं तो ये अब तक का सबसे चतुर आइडिया दिखा मैंने।' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है कि 'अगर मैं रिक्रूटर होता तो बिना ऐसे Resume देखे कहता इंटरव्यू के लिए बुलाओ नौकरी न भी मिले तो कम से कम इंटरव्यू रूम तक पहुंच गया।'

Related News