मध्य प्रदेश के उज्जैन के तराना जिले में तनाव का माहौल बना हुआ है। एक स्थानीय हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता पर हुए हमले के बाद स्थिति बिगड़ गई और हिंसा की घटनाएं सामने आईं। इस दौरान एक बस को आग के हवाले कर दिया गया और कई बसों में तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की घटनाएं हुई। इतना ही नहीं, एक हिन्दू मंदिर को निशाना बनाए जाने की खबर भी सामने आ रही है। फिलहाल स्थिति को काबू में करने के लिए इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है।
ये हिंसा उस समय भड़की जब विश्व हिंदू परिषद (VHP) के गौ सेवा प्रकोष्ठ के प्रमुख सोहल ठाकुर बुंदेला पर समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने कहासुनी के बाद हमला कर दिया। बहस एक ही जगह पर खड़े रहने और घूरने को लेकर शुरू हुई। इसने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया, जिसमें ठाकुर को काफी चोटें आईं। इस हमले के बाद दोनों पक्षों के लोग सड़कों पर उतर आए और हिंसा, पथराव और आगजनी जैसी घटनाएं हुई। जानकारी के मुताबिक, 4 से 5 घरों और 10 से अधिक बसों को काफी नुकसान पहुंचाया गया था। इसके अलावा कुछ बाइकों और कारों को भी निशाना बनाया गया था। अपने साथी पर हमले के बाद हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक 15 से 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है और हमले में शामिल कुछ मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य उपद्रवियों की पहचान कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जो वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में भाग लेने स्विट्ज़रलैंड गए थे और शुक्रवार को ही लौटे, ने कहा कि किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। उज्जैन जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला भी है। स्थानीय एसपी का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तराना कस्बे में बाज़ार बंद है। पुलिस द्वारा इलाके में फ्लैग मार्च भी किया गया, साथ ही उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।