नई दिल्ली: गुजरात ATS ने आतंकी संगठन ISIS के जिन 3 आतंकियों को बीते रविवार यानि 09 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया था, उन्हें लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल गिरफ्तार आतंकी कई दिनों से लखनऊ RSS दफ्तर की रेकी कर रहे थे। RSS कार्यालय पर आतंकी अटैक की वारदात को अंजाम देने के लिए ये रेकी की गई थी। इतना ही नहीं इन आतंकियों ने दिल्ली आजादपुर मंडी की भी रेकी कर रखी थी। दरअसल आजादपुर मंडी बेहद भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है। गिरफ्तार किए गए तीन आतंकियों में 2 यूपी एवं एक हैदराबाद का निवासी है। हैदराबाद से गिरफ्तार आतंकी पेशे से डॉक्टर है, जिसने चीन से MBBS की पढ़ाई की है, रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मॉड्यूल काफी बड़ा है, जिसमें कई स्लीपर सेल भी मौजूद है। गिरफ्तार किए गए तीसरे आतंकी का नाम डॉ. अहमद मोहिउद्दीन, जो हैदराबाद के गांधीनगर इलाके का निवासी है, ये रियल एस्टेट और होटल का व्यापार भी करता था उसके पास से मिली मेडिकल डिग्री की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि वो एक खतरनाक जानलेवा रसायन 'रिसिन' बना रहा था।
आईएस आतंकी नेटवर्क से था कनेक्शन :
गुजरात एटीएस के अनुसार तीनों के नाम मोहम्मद सुहैल, अहमद मोहियुद्दीन सैयद और आजाद सुलेमान शेख के तौर पर पहचान की गई है। वहीं मोहिउद्दीन अहमद के आतंकवादी संगठन आईएस (Slamic State Khorasan Province) के संपर्क में होने की जानकारी मिली है। बीते काफी समय से सर्विलांस और ट्रैकिंग के पश्चात ATS टीम ने डॉक्टर की फोर्ड फिगो कार को टोल प्लाजा (अहमदाबाद–मेहसाणा रोड) के पास रोक दिया गया। जांच में कार से कई ज्वलनशीन पदार्थ बरामद हुए। उसके पास से 2 पिस्टल, 30 जिंदा कारतूस और रिसिन नामक केमिकल बनाने में इस्तेमाल कैस्टर ऑयल भी बरामद हुआ।
अफगानिस्तान में बैठा है आतंकियों का आका :
अहमद ने इस बारें में जानकारी दी है कि उसका आका अबू खदीजा, अफगान में है और इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत नामक संगठन के साथ जुड़ा हुआ है। उसे हथियार गुजरात के कलोल क्षेत्र से दिए गए थे। अहमद भारत में एक जानलेवा जहर रिसिन बना रहा था। अहमद ने चीन से MBBS की पढ़ाई पूरी की थी। वो डॉक्टरी के समय से ही जुटाई गई जानकारी का इस्तेमाल आतंकी साजिश के लिए कर रहा था।
यूपी के रहने वाले है दो आतंकी :
ATS ने यूपी से ताल्लुक रखने वाले 2 और आतंकियों को गुजरात के बनासकांठा से पकड़ लिया गया है। दोनों आरोपियों ने अहमद को पिस्टल और कारतूसों से भरा बैग सौंपा था। कार्रवाई में खुलासा हुआ था कि इन आतंकियों ने लखनऊ, दिल्ली एवं अहमदाबाद के कई स्थानों की रेकी भी की।