OTT पर दिखाया जा रहा कंटेंट अभद्र...सरकार कर रही सुधारने का काम: परेश रावल

Highlights परेश रावल की हेरा फेरी-3 में हुई वापसी। OTT प्लेटफॉर्म को लेकर परेश रावल ने दिया बड़ा बयान। परेश रावल का बयान सरकार कर रही अभद्र कंटेंट को सुधारने का काम।

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर, परेश रावल एक ऐसे अभिनेता है जो बीते कुछ वर्षों से अधिक चर्चा में बने हुए है, वहीं उनकी हेरा फेरी-3 की कंट्रोवर्सी किसी से भी नहीं छिपी है, अभिनेता परेश रावल हमेशा से अपनी बातों को सीधे तौर पर बिना किसी झिझक के अपनी बातों को हमेशा ही लोगों के सामने रखते है। वहीं एक बार फिर से परेश रावल ने एक अहम् मुद्दे को उठाते हुए अपनी बात को लोगों के मध्य रखा है, उनका यही बोलना है कि वेब सीरीज में दिखाए जाने वाले इंटिमेट सीन्स एवं गलतियां बैगेर किसी मतलब के ही होते है। 

आखिर वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर बोल गए परेश रावल : 

कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि परेश रावल कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में फिल्मों एवं वेब सीरीज के भीतर दिखाए जाने वाले कंटेंट के पर बात करते हुए दिखाई दिए जब उनसे इस बारें पुछा गया कि आज के समय में OTT की वजह से कंटेंट बहुत ही ज्यादा बेकार हो चुका है, एवं पॉलिटिकल पार्टियां उन्हें संस्कारी बनाने का प्रयास कर रही है। तो इस पर अभिनेता परेश रावल ने उदाहरण देते हुए बोला है कि  'मैं आपको एक चुटकुला सुनाता हूं। एक औरत ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत की कि हमारे सामने वाली बिल्डिंग में एक आदमी बिना कपड़ों के घूम रहा है।'

खबरों का कहना है कि पुलिस वाले ने जब जाकर चेक किया तो उन्होंने पूछा कि मैडम कहां है? तो औरत ने बोला कि आप स्टूल पर चढ़कर देखिए। तो आपको जहां गंदगी देखनी है, वहां आपको मिल ही जाएगी। लेकिन ये बात यहीं है कि मत देखो। जो भी समाज में होता, सिनेमा में वही दिखाया जाता है। हम सभी समाज का एक आइना हैं, लेकिन हम हमारी विवेक बुद्धि का सही तरह से इस्तेमाल करना अच्छा होगा, समाज में सभी चीजे दिखाने काबिल नहीं होती, कुछ चीजें आप संकेत या छोटे रूप से भी दिखा सकते हैं।

गालियां इंटिमेट सीन्स होती हैं बेकार : 

खबरों का कहना है कि परेश रावल ने आगे वेब सीरीज में दिखाई जाने वाले इंटिमेट सीन्स पर भी खुलकर वार्ता की, उनका बोलना है कि अब ऑडियंस ये सभी देखकर पूरी तरह से पक गई है, ये बेमतलब की गालियां एवं अभद्र सीन्स भी दिखाए जाते है, इनकी स्टोरी या सीन से किसी भी तरह का कोई लेना-देना नहीं था। अब लोगों को ये लग रहा है इससे सभी का ध्यान खींच लेता है। 

लोगों की TRP बढ़ गई, लेकिन लोग तक चुके है, फिर जब मेकर्स ये सब करने से नहीं रुक रहे, तब जाकर गवर्नमेंट को सामने आना पड़ जाता है, ये उनकी का काम है कि समाज की एक सोच को बनाकर रखना, लॉक डाउन के समय एक बुरी आदत हो गई थी कि आप एक इंटिमेट सीन आ जाता है तभी सभी घर के सदस्य उठकर चले जाते है। 

Related News