नई दिल्ली: सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार यानि आज 12 सितंबर 2025 को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
खबरों का कहना है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन ने संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराया था। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई 2025 को अचानक इस्तीफा देने के पश्चात कराया गया।
452 वोटों से मिली जीत :
इतना ही नहीं राज्यसभा के महासचिव एवं निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने परिणाम घोषित करते हुए ये जानकारी दी है कि 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया, जो 98.2 फीसद रहा। इनमें से सीपी राधाकृष्णन को 452 मत मिले, जबकि विपक्षी प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए है।
पीएम मोदी ने दी बधाई :
खबरों का कहना है चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी और विश्वास जताया कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति संवैधानिक मूल्यों को और सशक्त करेंगे तथा संसदीय परंपराओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं राधाकृष्णन :
उपराष्ट्रपति बनने से पहले सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। अब उनके उपराष्ट्रपति बनने के पश्चात यह पद खाली हो गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के के अनुसार नए राज्यपाल की नियुक्ति तक गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौप दिया है।