बदलेगा देश का स्वरुप, ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में खोलेंगी कैंपस

Highlights ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटियां भारत में खोलेंगी कैंपस। भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षक ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स में ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे। PM मोदी और स्टार्मर ने साझा लक्ष्यों के लिए विजन 2035 की घोषणा की।

नई दिल्ली : ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस भी खोलने वाली है। ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर ने मुंबई में एलान कर दिया है। वहीं इस बारें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कि स्टार्मर के नेतृत्व में भारत एवं  ब्रिटेन के रिश्तों में प्रगति देखने के लिए मिली है।

इस वर्ष जुलाई 2025 में लंदन यात्रा के दौरान दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) पर सिग्न भी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच आयात आसान होगा। इससे कारोबार बढ़ेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

दोनों नेताओं ने इंडो-पेसिफिक, पश्चिम एशिया और यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा की। वहीं, रक्षा सहयोग के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन ने सैन्य प्रशिक्षण समझौता किया है, इसके अंतर्गत भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग प्रशिक्षक अब ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स में ट्रेनर के रूप में कार्य करने वाले है।

पीएम मोदी ने किया स्टार्मर के साथ विजन 2035 का एलान :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सभी ने भारत की फिनटेक (डिजिटल वित्तीय सेवाओं) इलाके में क्षमता दिखाई देगी। आज लगभग आधे विश्व के रियल-टाइम डिजिटल लेनदेन भारत में हो रहे है। उन्होंने इस बारें में बोला है कि ब्रिटेन के वित्तीय सेवाओं का अनुभव एवं भारत का डिजिटल प्लेटफॉर्म (DPI) मिलकर पूरे मानवता के लिए लाभ दायक होगा।

पीएम मोदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि अपने संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उन्होंने पीएम स्टार्मर के साथ विजन 2035 का एलान कर दिया है। उन्होंने आगे बोला है कि यह हमारे साझा लक्ष्यों के लिए एक रूपरेखा है। भारत और ब्रिटेन जैसी खुली और लोकतांत्रिक देशों में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां सहयोग बढ़ाया न जा सके।

पीएम मोदी ने कहा - इकॉनमी में बड़े सुधार हो रहे :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारें में आगे कहा है कि आज भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़े सुधार भी देखने के लिए मिल रहे है। उनका जोर कारोबार को आसान बनाने एवं नियमों को सरल बनाने पर फोकस किया है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हाल ही में सरकार ने GST सुधार का एलान भी किया है। इससे मध्यम वर्ग और छोटे-मध्यम व्यवसायों (MSMEs) की वृद्धि को नई ताकत मिल जाएगी एवं  निवेशकों एवं व्यवसायियों के लिए नए अवसर मिलेंगे।

परमाणु ऊर्जा को निजी कंपनियों के लिए किया जाएगा शुरू : 

भारत-यूके CEO फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारें में कहा है कि अब परमाणु ऊर्जा इलाके को निजी कंपनियों के लिए खोला जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा है कि इससे भारत-यूके सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के मौके मिलेंगे।

पीएम मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास उनकी प्राथमिकता है। भारत आने वाली पीढ़ी के भौतिक ढांचे में निवेश कर रहा है और 2030 तक 500 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने ये भी कहा है कि भारत एवं यूके मिलकर विश्व के लिए नए मानक स्थापित कर पाएंगे।

Related News