TMC सांसदों का गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन, हिरासत में महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ ब्रायन

Highlights TMC के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विवाद ED की उस कार्रवाई के बाद शुरू हुआ, जब एजेंसी ने I-PAC के दफ्तर पर छापेमारी की थी। पुलिस ने सांसद महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ ब्रायन समेत पार्टी के 8 नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

दिल्ली में आज फिर सियासी पारा चढ़ गया, जब पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के बाहर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सांसद महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ ब्रायन समेत पार्टी के 8 नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

ये पूरा विवाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की उस कार्रवाई के बाद शुरू हुआ, जब इस जांच एजेंसी ने कोलकाता में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) के दफ्तर और इसके सह-संस्थापक प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी की। TMC का आरोप है कि केंद्र सरकार आगामी चुनावों को देखते हुए जांच एजेंसियों का गलत उपयोग कर रही है और विपक्षी दलों की चुनावी रणनीति और गोपनीय दस्तावेज़ चुराने की कोशिश कर रही है।

आज सुबह महुआ मोइत्रा, डेरेक ओ ब्रायन, कीर्ति आज़ाद, साकेत गोखले, शताब्दी रॉय, प्रतिमा मंडल, बापी हलदर और शर्मिला सरकार जैसे नेता केंद्रीय गृह मंत्री के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। सांसदों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिनमें "बंगाल मोदी-शाह की गंदी राजनीति को खारिज करता है" जैसे नारें लिखे हुए थे। नारेबाज़ी तेज़ होने पर पुलिस ने TMC नेताओं को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए जाने के दौरान महुआ ने कहा, "हम भाजपा को हराएंगे। पूरा देश देख रहा है कि पुलिस एक निर्वाचित सांसद के साथ कैसा बर्ताव कर रही है?"

इसी घटनाक्रम के बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज छापेमारी के खिलाफ विरोध रैली करेंगी। विरोध प्रदर्शन के अलावा, तृणमूल कांग्रेस और ED के बीच टकराव आज कोलकाता हाई कोर्ट में भी देखने को मिल सकता है, जहां TMC और I-PAC ने ED के खिलाफ याचिका दायर कर दी है। इससे पहले, ED ने अपनी कार्रवाई के दौरान "दखलअंदाजी" का आरोप लगाते हुए कोर्ट का रुख किया था।

Related News