आज दिन बेहद ही बड़ा साबित हो सकता है, क्योंकि आज गवर्नमेंट एक बड़ा फैसला भी ले सकती है, 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' (PM Dhan Dhanya Krishi Yojana 2025) को आज कैबिनेट की बैठक में मंजूरी भी मिल सकती है, खबरों का कहना है कि ये योजना खासतौर पर उन जिलों के लिए है जहां फसल की पैदावार भी कम हो रही है। इससे बड़ा लाभ होगा क्योंकि 1.7 करोड़ किसानों की फसल उत्पादकता को भी सहायता मिल सकती है।
1.37 लाख करोड़ रुपये का होगा प्रावधान :
खबरों का कहना है कि सरकार ने इस योजना के लिए 1.37 लाख करोड़ रुपये तक का प्रावधान तय किया गया है, ये पैसा केंद्र और राज्य मिलकर खर्च करने वाले है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (PM Dhan Dhanya Krishi Yojana 2025) की शुरुआत में 100 जिलों से होने वाली है, इतना ही नहीं ये खास योजना सुविधा एवं अच्छा बनाने के लिए सहयोग करेंगे।
आखिर क्या है पीएम धन धान्य कृषि योजना? :
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का एलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget) 2025 में ही कर दी थी। इसका असल मकसद खेती में नई टेक्नोलॉजी को भी बढ़ावा दे रहे है और एक जैसी फसलें उगाने की बजाय फसल डायवर्सिफिकेशन को भी लेकर आना है। इतना ही नहीं जलवायु के मुताबिक ही खेती को प्रोत्साहित देने का भी लक्ष्य है और साथ ही गांव स्तर पर भंडारण, सिंचाई और कर्ज की सुविधा को और भी ज्यादा मजबूत और बेहतर बनाना है। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के छोटे और सीमांत किसान मुख्य लाभार्थी होने वाले है।