दर्दनाक: हादसे का शिकार हुआ CRPF के जवानों का वाहन, 2 की मौत कई घायल

Highlights उधमपुर के कंडवा इलाके में सीआरपीएफ बंकर वाहन पलटने से 2 जवानों की मौत। वाहन में 23 जवान सवार, खराब सड़क और असंतुलन संभावित कारण। पुलिस दुर्घटना के कारणों की तहकीकात कर रही है।

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से एक दुखद घटना की खबर सामने आई है, दरअसल बसंतगढ़ के कंडवा इलाके में CRPF का बंकर वाहन अनियंत्रित होकर पलट पड़ा। इतना ही नहीं इस दर्दनाक दुर्घटना में दो जवानों की मौके पर ही जान चली गई, खबरों से पता चला है कि जबकि 12 अन्य जवान जख्मी हुए है।

खबरों का कहना है कि उधमपुर जिले में कंडवा-बसंतगढ़ मार्ग पर CRPF के बंकर वाहन, इसमें 23 जवान सवार थे, के अनियंत्रित होकर पलटने की वजह से ये दुर्घटना हुई। हादसे के पश्चात आस पास के इलाके में अफरा-तफरी मची। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके पश्चात पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी जख्मी जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ कुछ की हालत गंभीर है।

उधमपुर दुर्घटना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संदीप भट ने कहा कि 2 जवानों की जान चली गई, एवं घायल जवानों का उपचार किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक जताया है। उन्होंने जिला उपायुक्त सलोनी राय से बात कर राहत कार्यों की निगरानी की। स्थानीय लोगों ने भी सहायता में योगदान दिया। पुलिस हादसे की वजहों की कार्रवाही कर रही है, जिसमें प्रारंभिक तौर पर खराब सड़क और वाहन का असंतुलन कारण माने जा रहे हैं।

Related News