मोदी से बात करने के लिए बेहद उत्साहित है ट्रंप, अब क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का प्लान

Highlights डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका बिजनेस बाधाओं को दूर करने के लिए वार्ता का किया एलान। ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी से जल्द बातचीत की जताई उम्मीद। पीएम मोदी ने ट्रंप की भावनाओं को सराहा।

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते मंगलवार यानि 09 सितंबर 2025 को कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वॉशिंगटन और दिल्ली के बीच चल रही व्यापार वार्ता में 'सफल परिणाम' निकल सकता है. उन्होंने इस बारें में आगे कहा है कि वह आने वाले हफ्तों में अपने 'बहुत अच्छे दोस्त' पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हैं.

'अपने दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक डोनाल्ड ट्रंप' :   खबरों का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में लिखा कि उन्हें यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि भारत एवं अमेरिका बिज़नेस की बाधाओं को दूर करने के लिए वार्तालाप जारी है. उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है, 'मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त, पीएम नरेंद्र मोदी से आने वाले सफ्ताह में बातचीत करने के लिए उत्साहित हूं. मुझे पूरा यकीन है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए इस वार्ता का सफल निष्कर्ष निकल जाएगा.'

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका संबंधों को बताया था 'खास' :

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके पूर्व बीते शनिवार यानि  6 सिंतबर 2025 को ट्रंप ने अमेरिका और भारत संबंधों को 'खास' कहा है और अपने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य मजबूत संबंधों पर जोर दिया. अपनी बात को जारी रखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 'मैं हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोस्त रहूंगा. वह एक महान प्रधानमंत्री हैं. मैं हमेशा दोस्त रहूंगा, लेकिन मुझे फिलहाल जो वह कर रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं है. लेकिन इंडिया और अमेरिका का संबंध बहुत खास है. चिंता की कोई बात नहीं है. बस कभी-कभी हमारे बीच थोड़े मतभेद भी हो जाते है.'

इतना ही नहीं जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारें में कहा है कि, 'राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और इसे पूरा स्वीकार करता हूं. भारत और अमेरिका के मध्य बहुत सकारात्मक एवं भविष्य की ओर देखने वाली व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.'

Related News