ओडिशा में मूर्ति विसर्जन के दौरान 2 गुटों में झड़प, 8 पुलिसकर्मी जख्मी

Highlights कटक में मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान दो समूहों में झड़प। DSP सहित 8 पुलिसकर्मी जख्मी, वाहनों और स्टॉलों को नुकसान। अफवाहों और दंगों को रोकने के लिए 24 घंटे के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट बंद।

नई दिल्ली : ओडिशा के कटक में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के समय 2 समूह के मध्य झड़प के पश्चात तनाव बढ़ गया है, इस केस में DSP सहित कई लोग जख्मी हुए है, इतना ही नहीं 6 लोगों को हिरासत में भी लिया जा चुका है, वहीं इस दौरान कटक में 24 घंटे के लिए सोशल मीडिया को बंद कर दिया गया।  खबरों की माने तो विश्व हिंदू परिषद ने इस दौरान 6 अक्टूबर 2025 यानि सोमवार को कटक में 12 घंटे का बंद बुलाया है। पुलिस का इस बारें में कहना है कि यह झड़प शनिवार की रात्रि 1।30 से 2 बजे के मध्य उस वक़्त हुई, जब मूर्ति विसर्जन के लिए शोभायात्रा काठजोड़ी नदी की तरफ जा रही थी।

अधिकारियों का इस बारें में कहना है कि यह हिंसा उस वक़्त हुई, जब कुछ स्थानीय लोगों ने शोभायात्रा के मध्य तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर आपत्ति व्यक्त की। कटक के DCP ऋषिकेश ने इस बारें में जानकारी दी है कि यह बहस जल्द ही टकराव में बदली। वहीं भीड़ ने शोभायात्रा पर घरों की छतों से भर भर कर पथराव एवं शीशे की बोतलें तक फेंकी गई, इसकी वजह से कई लोग जख्मी हुए। इस स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। इस बीच कई वाहन और सड़क किनारे स्टॉल घटनाग्रस्त हुए।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भुवनेश्वर-कटक के पुलिस कमिश्नर सुरेश देबदत्ता सिंह ने कहा है कि आज कटक में एक संगठन ने बाइक रैली की मंजूरी की मांग की गई थी, इस मांग को ख़ारिज कर दिया गया। इस कारण से पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई। जब पुलिस ने जोर दिया कि उन्हें बाइक रैली की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी क्योंकि इससे सांप्रदायिक तनाव और बढ़ जाएगा। पथराव में 8 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। इसके बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर डाला। 

उन्होंने इस बारें में कहा है कि हमें इस तरह की अफवाह भी सुनने को मिली की दुर्गा मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा के बीच पथराव में जख्मी हुए 4 लोगों की जान चली गई। इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उस दिन जो 4 लोग जख्मी हुए थे, उन्हें मामूली चोटें भी आई है। इनमें से 3 लोगों को उसी दिन डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल का उपचार अब भी हॉस्पिटल में दिया जा रहा है। इसके पूर्व कटक के सहायक फायर अधिकारी संजीव कुमार बेहरा ने इस बारें में जानकारी दी है कि हमें सूचना मिली कि गौरी शंकर पार्क के पास दंगाइयों ने 8 से 10 स्थानों पर आग लगा डाली। हमने आग पर काबू कर लिया। दंगाई हम पर पथराव कर रहे हैं। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस तैनात की गई है।

ओडिशा सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है क‍ि कटक में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रहने वाले है। मोबाइल डेटा, ब्रॉडबैंड सब ठप कर द‍िया गया है। ऐसा किसी भी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए भी किया गया था। कटक के DM ने ये भो कहा है कि शांत‍ि बनाए रखने के ल‍िए ऐसा कदम उठाया गया है।

Related News