अमेरिकी स्कूल के हमलावर ने खुद को उतारा मौत के घाट

Highlights अमेरिका के कैथोलिक स्कूल में गोलीबारी। गोलीबारी के बाद हमलावर ने खुद को उतारा मौत के घाट। "न्यूक इंडिया", "माशा अल्लाह", "डोनाल्ड ट्रंप को मारो'' जैसे हथियारों पर थे नारे।

अमेरिका की मिनियापोलिस सिटी में कैथोलिक स्कूल में बुधवार यानि कि 27 अगस्त 2027 को आतंकी अटैक हुआ। शुरुआती जांच के पश्चात FBI ने गोलीबारी को आतंकी वारदात से जोड़ते हुए बोला है कि अटैक के पीछे घरेलू आतंकवाद एवं धार्मिक नफरत है। इतना ही नहीं मिनियापोलिस में स्कूल में गोलीबारी की वजह से हंगामा मच गया था। प्रार्थना के दौरान चर्च की खिड़कियों से अंदर बैठे बच्चों पर गोलियां बरसा दी गई। अटैक में 2 बच्चों की जानभी चली गई जबकि 17 से अधिक लोग जख्मी हुए है। बाद में अटैक करने वाले ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

क्या है Nuke India की मीनिंग? :

खबरों का कहना है कि शूटर की बंदूकों पर न्यूक इंडिया एवं माशा अल्लाह लिखा हुआ था। वहीं शूटर की बंदूक की मैगजीन पर ट्रंप को लेकर भी कई तरह के शब्द लिखे हुए है। इतना ही नहीं इसमें लिखा हुआ था कि ‘डोनाल्ड ट्रंप को मार डालो इसके साथ ही इजरायल का पतन होना बहुत जरुरी है जैसे मैसेज भी लिखे थे। न्यूक इंडिया का अर्थ है इंडिया पर न्यूक्लियर से हमला करो। ऐसा भी कहा जा रहा है कि शूटर किसी कट्टरपंथी इस्लामिक विचारधारा से प्रभावित था।

अटैक से पहले साझा किया गया वीडियो :

अटैक से पूर्व वेस्टमैन ने अपने नाम से यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किए थे। वीडियो में उसने राइफल, शॉटगन एवं पिस्टल जैसे हथियारों का ढेर भी था। उसने इस बारें बारें कहा है कि यह छोटा हथियार मेरे लिए है, अगर आवश्कयता पड़ी तो इस्तेमाल भी किया जा सकता है। वहीं हथियारों पर लिखे नारे उसकी कट्टर मानसिकता को भी उजागर करते है। वीडियो में उसने दो जर्नल का जिक्र कर दिया है, इसमें एक 60 पन्नों का एवं दूसरा 150 पन्नों का था, जो पूरी तरह सिरिलिक भाषा में ही लिखा हुआ था। अधिकारियों का इस बारें में कहना है कि यह जर्नल उसकी हिंसक विचारधारा और नफरत का सबूत है।

 

ट्रांसजेंडर पहचान एवं राजनीतिक एंगल भी शामिल : 

इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रॉबिन वेस्टमैन एक ट्रांसजेंडर था। हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रांसजेंडर अधिकारों पर प्रतिबंधात्मक निर्णय लिए गए थे। अब ये भी कहा जा रहा है कि इन नीतियों ने वेस्टमैन के अंदर एवं गुस्सा भरा। हथियारों पर ट्रंप को मारने की धमकी उसके राजनीतिक विरोध को भी दिखाती है।

Related News