नई दिल्ली: आज से यानी 1 जुलाई से दिल्ली गवर्नमेंट पुराने वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने को लेकर बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है, दिल्ली गवर्नमेंट प्रदूषण पर सबसे बड़ा हमला होने वाला है, इतना ही नहीं इसके अंतर्गत एंड-ऑफ-लाइफ (EOL) व्हीकल्स, यानि की ऐसे पुराने वाहन जिनकी उम्र कुछ ही सालों की होती है, उन्हें मार्क करके जब्त कर लिया जाएगा। इस बारें में गवर्नमेंट का बोलना है कि दिल्ली में End-of-life vehicles पर जुर्माना लगने लगेगा। इतना ही नहीं जिस भी गाड़ी की उम्र हो गई है, उन्हें आज से जब्त कर लिया जाएगा।
खबरों का कहना है कि 15 वर्ष पुरानी पेट्रोल गाड़ियां एवं 10 वर्ष पुरानी डीजल से चलने वाली गाड़िया को आज से दिल्ली में ईंधन मिलना बंद हो जाएगा, यदि किसी भी पुरानी गाड़ी को ऐसा करते हुए देखा गया तो उसे 10 हजार तक का चालान भी देना होगा। जिन दोपहिया वाहनों की उम्र पूरी हो चुकी है, उसकी जब्ती हो जाने पर वाहन मालिक को 5 हजार का जुर्माना भरना होगा।
इतना ही नहीं इस नियम को सही ढंग से लागू करने के लिए कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM), ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) एवं दिल्ली पुलिस समेत अन्य प्रवर्तन एजेंसियों की टीम दिल्ली के हर पेट्रोल पंप परमौजूद रहने वाली है।
आखिर क्या कहते है नियम? : आपको इस बात का पता होना चाहिए आखिर नया नियम क्या होगा, बीते दिन कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट ने अपनी ओर से ये साफ़ कर दिया था कि 1 जुलाई 2025 से दिल्ली में ऐसे पुराने वाहन अपनी तय उम्र का समय पूर्ण कर चुके है, और अब इन वाहनों को किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा। नए नियम की माने तो 10 वर्ष से पुराने डीजल वाहन एवं 15 वर्ष से पुराने पेट्रोल वाहनों को एंड-ऑफ-लाइफ (EOL) व्हीकल की लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
वहीं इस नए नियम को लागू करने के लिए दिल्ली के हर पेट्रोल पंप पर ऑटोमेटिक नम्बरप्लेट रिकॉग्नाइजेशन (ANPR) सिस्टम भी लेकर आ चुके है, जिसकी सहायता से ऐसे पुराने वाहनों की पहचान की जाने वाली है।
ये नियम सिस्टम में कैसे करेगा काम :दरअसल ऑटोमेटिक नंबरप्लेट रिकॉग्नाइजेशन (ANPR) सिस्टम में हाई-क्वालिटी कैमरों का उपयोग किया गया है, इतना ही नहीं जो भी पेट्रोल पंप आने वाले सभी वाहनों के नंबर प्लेट से उनकी सारी जानकारी के बारें में पता कर लेंगे, वहीं इस बीच कोई भी एंड-ऑफ-लाइफ कैटेगरी का बेहद ही पुराना फ्यूल स्टेशन पर आता है, एवं उसकी पहचान हो जाती है तो पंप पर ही सार्वजानिक तौर पर एलान किया जाएगा एवं वाहन को जब्त कर लेंगे।
किस वजह से लागू हुआ ये नियम :गवर्नमेंट अपने इस नए No Fule For Old Vehicle पॉलिसी के माध्यम से सड़कों से पुराने, ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को हटाकर दिल्ली में वाहनों से बढ़ने वाले प्रदूषण को कम करने पर काम करना चाह रही है, सभी टीमों ने हर एक नागरिक से खास अपील करते हुए कहा है कि वह अपने पुराने वाहनों को खुद ही स्क्रैपेज के लिए भेज दें, ताकि किसी भी तरह से आपातकालीन स्थिति से बचा जा सके।