दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, रावण पुतले बारिश में हुए खराब

Highlights दिल्ली-NCR में मौसम ने बदला रुख, उमस के बाद हुई बारिश। राजौरी गार्डन में तेज बारिश से रावण के पुतले खराब। दिल्ली में भारी बारिश के चलते दशहरे की तैयारियों पर फिर पानी।

नई दिल्ली : दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। IMD के पूर्वानुामन के अनुसार दिल्ली और आसपास के आसमान काले घनघोर बादलों से घिर चुका है। चारों ओर भयानक अंधेरा छा गया है। कई क्षेत्रों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं मंगलवार यानी 30 सितंबर 2025 को दिल्ली के बदले मौसम ने भीषण गर्मी और उमस से राहत दिलवा दी है। मौसम में यह बदलाव नवरात्री के मेले घूमने जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर मिली है। वहीं दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में रावण के पुतले को स्थापित करने का काम अभी शुरू ही हुआ था कि अचानक हुई तेज़ बारिश ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया। दशहरे के लिए बनाए गए रावण के पुतले भी बारिश के पानी में खराब हो गए, इसकी वजह से रावण बनाने वाले व्यापारियों को नुकसान हुआ।

इतना ही नहीं मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार यानी 30 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की थी। वहीं बीते सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा, हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया था कि दो दिनों तक मौसम खुशनुमा होने के कारण से तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने के लिए मिल सकती है।

 

दिन में ही अंधेरे के आगोश में समाई दिल्ली :

खबरों की माने तो प्रातः 8:30 बजे तक दिल्ली में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं  नहीं हुई। सुबह के वक़्त सापेक्ष आर्द्रता 74 प्रतिशत रही। दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही, जिसमें प्रातः  8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 114 दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, मौसम में बदलाव 10 बजे के पश्चात शुरू हुआ और 11 बजते-बजते पूरे दिल्ली-एनसीआर में काले बादल छा गए।

हवाओं की रूख में दिखा परिवर्तन :

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली में बीते कई दिनों से पछुआ हवाएं कहर बरपा कर लोगों को डरा रहीं थीं। इसके कारण से दिल्ली में लो-प्रेशर की स्थिति बनी हुई थी, इसके कारण से दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी और उमस महसूस हुई। वहीं, रविवार को दिल्ली के मौसम ने 2 वर्ष के गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रविवार को दिल्ली में 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज कर लिया गया था। हालांकि, मौसम विभाग ने रविवार को ही दिल्ली के मौसम में परिवर्तन की भविष्यवाणी कर दिया था। मौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि सोमवार से दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहने की संभावना थी। हालांकि, मंगलवार की सुबह से ही दिल्ली के मौसम में बदलाव दिखनी शुरू हो चुकी है।

दिल्ली में तेज बारिश, भीगे रावण के पुतले :

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में रावण के पुतले को स्थापित करने का काम अभी शुरू ही हुआ था कि अचानक हुई तेज़ बारिश ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया। दशहरे के लिए बनाए गए रावण के पुतले भी बारिश के पानी में खराब हो गए।

Related News