पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सियासी हलचल ने तेजी पकड़ ली है, इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक बिहार का दौरा करके सियासी माहौल बनाने की शुरुआत कर चुके है, वहीं इस कड़ी में पीएम मोदी ने शुक्रवार यानी आज 18 जुलाई 2025 को बिहार एवं पश्चिम बंगाल को विकास की सौगात से नवाजने वाले है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले बिहार के मोतिहारी जाने वाले है, वहां से 7217 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का तोहफा देकर मिशन-चंपारण को साधने की कवायद करने वाले है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर दौरे को लेकर बोला है कि बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन खास होने वाला है, शुक्रवार तकरीबन 11 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप के साथ कई राज्य के कई बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने वाले है।
वहीं इसके साथ साथ चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले है, जिसमे दो ट्रेनें DDU मंडल से गुजरने वाली है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान को अलग रूप प्रदान करेंगे।
क्या है प्रधानमंत्री मोदी का मिशन चंपारण :
खबरों का कहना है कि बिहार में भारतीय जानत पार्टी का सबसे मजबूत गढ़ चंपारण बेल्ट कहा जाता है, जिस पर अपनी मजबूत पकड़ को बना कर रखने के लिए हर प्रयास में लगी हुई है, पीएम मोदी पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से विकास को बढ़ावा देने वाले है, एवं एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करने वाले है, एक बात साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे का सियासी प्रभाव पूर्वी और पश्चिमी चंपारण दोनों ही जिलों पर पड़ सकता है, क्योंकि दोनों ही जिले एक दूसरे के बहुत पास है।
भारतीय जनता पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में चंपारण इलाके में विपक्ष का पूरी तरह से साफ किया था और अपना एकछत्र राज कायम करने में कामयाब रही। इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2025 में 2020 की तरह ही चुनावी नतीजा दोहराने के फिराक में लगे हुए है, जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मिशन-चंपारण को फतह करने के लिए उतरने वाले है।
खबरों की माने तो पूर्वी चंपारण जिले में 12 सीटें है, जिसमें पिपरा, गोविंदराज, हरसिद्धि, रक्सौल, केसरिया, मोतिहारी, ढाका, चिरैया, मधुबन और कल्याणपुर सीट RJD जीतने में कामयाब रही। वहीं, पश्चिमी चंपारण जिले में कुल 9 सीटें आती थी, जिसमें बगहा, नवतन, वाल्मीकिनगर, बेतिया, लौरिया, रामनगर, नरकटियागंज, चनपटिया और सिकटा सीट है।
चंपारण बेल्ट में मची सियासी हलचल :
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चंपारण के दोनों जिलों को मिलकर 21 विधानसभा की सीटें आती है, इतना ही नहीं इसमें पूर्वी चंपारण की सीटें जबकि पश्चिम चंपारण में 9 विधानसभा सीटें हैं, वर्ष 2020 के चुनाव में चंपारण इलाके की 21 सीटों में से 17 सीट NDA और 4 सीट महागठबंधन ने जीत ली थी। NDA में भारतीय जनता पार्टी ने 15 और JDU 2 सीटें जीती थी जबकि महागठबंधन को 4 ही सीटें मिली थी, जिसमें से तीन RJD और एक सीट CPI माले ने जीत ली थी।
इतना ही नहीं पूर्वी चंपारण के 12 विधानसभा सीटों में से 9 NDA का कब्ज़ा हो गया है, जबकि 3 विधानसभा सीट पर गठबंधन के विधायक है। खबरों का कहना है कि NDA के 9 विधानसभा सीटों में से 8 भारतीय जनता पार्टी का है और एक JDU का है। वहीं, महागठबंधन के 3 सीट पर RJD के विधायक हैं। वहीं, पश्चिम चंपारण जिले की 9 सीटों में से 8 सीटें NDA ने जीत ली थी। भारतीय जनता पार्टी ने 7 एवं 1 सीट JDU ने जीत ली थी जबकि महागठबंधन को मिली एक सीट माले के भाग में गई हुई थी।
बिहार को नई विकास सौगात देंगे प्रधानमंत्री मोदी :
पीएम नरेंद्र मोदी का 1 माह में दूसरा बिहार का दौरा कहा है, जबकि इस वर्ष 5वीं बार पहुंच रहें है, इसके पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने 20 जून को सिवान में बड़ी जनसभा संबोधित की थी, एवं उसके पूर्व पटना में 29 मई को रोड शो का आयोजन किया था एवं 30 मई 2025 को बिक्रमगंज में बड़ी रैली का आयोजन किया है। अप्रैल में पीएम मोदी ने मधुबनी ने रैली की थी। मतलब हर माह पीएम मोदी का बिहार में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बिहार को हजारों करोड़ का तोहफा पीएम देने वाले है। खबरों की माने तो प्रधानमंत्री मोदी 80000 करोड़ की योजनाएं की सौगात भी दी है। पीएम मोदी की निगाह बिहार पर है और सेंट्रल गवर्नमेंट निरंतर राज्य के विकास के लिए एलान कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से पटना से नई दिल्ली और दरभंगा लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले है। 40000 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 162 करोड़ रुपए खाते में भेजने वाले है। 12000 लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी होने वाला है, जिनमें से 5 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर की चाबी देंगे। पीएम मोदी मोतिहारी दौरे पर बिहार को 7217 करोड़ की योजनाओं की सौगात देने वाले है, जिसमें रेल, सड़क और आवास शामिल हैं।